
नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया इंदौर और लूट ली आबरु
बेमेतरा . नाबालिग को भगा कर ले जाने व दैहिक शोषण करने के आरोपी को इंदौर से हिरासत में लिया गया है। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। युवक जमानत पर था लेकिन न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। जिसके बाद एडीजे ममता पटेल ने युवक के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
भावनात्मक बातें करके लड़की को फंसाया
थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामला 2017 का है आरोपी सावन सोनाने उम्र 20 वर्ष निवासी इंदौर मध्यप्रदेश ने बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरेंगा की नाबालिग लड़की से मोबाइल पर ऑनलाइन दोस्ती की। इसके बाद युवक ने लड़की से भावनात्मक बातें कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। नाबालिग को आरोपी ने इस कदर भावनात्मक रुप से मेाहित किया कि आरोपी युवक ने नाबालिग को भगाकर इंदौर ले गया था।
धारा 376 के मामले में कुछ दिन जेल में था आरोपी
जिसे 2017 में ही पुलिस के द्वारा आरेापी सावन सोनाने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था और नाबालिग को उनके परिजनों को सौंपा गया था। आरोपी युवक पर धारा 363,366,376 एवं पास्को कि धारा 5,6 के तहत कार्रवाई किया गया था ।
जमानत पर रिहा होकर न्यायालय में नहीं आ रहा था आरोपी
जिसके बाद आरोपी युवक कुछ दिन जेल में रहा फिर आरोपी को सशर्त जमानत दिया गया था लेकिन आरोपी सावन सोनाने न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था जिस पर एडीजे ममता पटेल ने अभियुक्त सावन सोनाने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके बाद पुलिस ने सावन सोनाने को इंदौर से फिर गिरफ्तार किया।
Published on:
28 Mar 2019 07:10 am

बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
