
रातभर पानी में बिताने के बात ग्रामीणों ने सुबह ऐसा क्या किया कि पहुंच गए अधिकारी
बेमेतरा/नवागढ़. मंगलवार को हुई बारिश से नवागढ़ सहित आसपास का जन-जीवन प्रभावित हुआ। निचली बस्तियों में जलभराव के साथ-साथ कई गांवों की गलियां जलमग्न हो गई। छिरहा के निकट ग्राम नगपुरा में बांध व तालाब ओवरफ्लो होने के कारण गांव में पानी भर गया। लगभग 40 घरों में जलभराव होने से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा गांव में पानी आने की सूचना देने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, तो मुख्य मार्ग में तंबू गड़ाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
सूचना देने पर भी कोई नहीं आया
चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद कोई नहीं आया। नगपुरा की बसाहट के लिहाज से वहां पानी निकासी की सुविधा ही नहीं है। ऊपर से एडीबी परियोजना की सड़क निर्माण के दौरान जहां पर रपटे का निर्माण किया जाना था, वहां पर मामूली पाइप डालकर निकासी कमजोर कर दी गई है, जो जलभराव का कारण बना। दोपहर को बेमेतरा एसडीएम टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटा लिया। लेकिन प्रशासन की भूमिका से ग्रामीण नाराज हैं।
दाढ़ी-चिल्फी-उमरिया मार्ग में आवागमन बंद
दाढ़ी के निकट चिल्फी-उमरिया मार्ग में डायवर्सन मार्ग को केवल औपचारिकता के लिए बनाए जाने की वजह से मंगलवार को हुई बारिश के बाद आवागमन बंद हो गया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग 60 एकड़ रकबे की फसल डूब चुकी है व आसपास पानी का भराव हो गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस मार्ग पर आवागमन बरसात के दिनों में बंद है।
75 करोड़ की लागत से बनी सड़क
छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग बिलासपुर की निगरानी में पैकेज क्रमांक 10 चंदखुरी, मारो, संबलपुर, नवागढ़, छिरहा, दाढ़ी, उमरिया मार्ग निर्माण में परियोजना प्रबंधक द्वारा 24 अगस्त को दी गई लिखित जानकारी के अनुसार ठेकेदार को 75 करोड़ 14 लाख 95 हजार 573 रुपए का भुगतान अब तक किए गए कार्य के बदले दिया जा चुका है। फिर भी स्थिति यह है कि नवागढ़, गनिया, सूखाताल एवं दाढ़ी में पुल निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। नतीजतन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घर बन गए तालाब
एडीबी की सड़क निर्माण के समय दाढ़ी के लोगों ने पर्याप्त नाली व पाइप डालने की मांग की थी। पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। अब स्थिति यह है कि दाढ़ी के प्रवेश द्वार में घरों में घुटने तक पानी भर गया है। दुबे अस्पताल डूबे अस्पताल में तब्दील हो गया है। शिशिर दुबे ने बताया कि एडीबी की स्थिति का वीडियो पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत को भेजेंगे। भाजपा नेता गनपत जायसवाल ने बताया कि निर्माण में खामी छिपाने के लिए ठेकेदार ने लीपापोती की है। धोबनीकला से दाढ़ी तक हरेक गांव के लोग परेशान हैं।
Published on:
30 Aug 2018 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
