बेमेतरा

दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, 2 महीने पहले ही घर में बजी थी शहनाई

Chhattisgarh Road accident: गंडई से जिला मुख्यालय रोड पर महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ठंडार चौरस्ता मोड़ के पास स्टेट हाईवे पर बुधवार को 4 से 5 बजे के बीच भरी दोपहरी में नर्मदा की ओर से मोटर साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एजी 5435 के चालक ने चपेट में ले लिया।

2 min read
दर्दनाक हादसे में युवक की मौत ,2 महीने पहले ही घर में बजी थी शहनाई

Chhattisgarh Road accident: बेमेतरा. गंडई से जिला मुख्यालय रोड पर महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ठंडार चौरस्ता मोड़ के पास स्टेट हाईवे पर बुधवार को 4 से 5 बजे के बीच भरी दोपहरी में नर्मदा की ओर से मोटर साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एजी 5435 के चालक ने चपेट में ले लिया।

Chhattisgarh Road accident: हादसे में घिवरी अकोला जिला बेमेतरा निवासी 25 वर्षीय लोकेश ध्रुव पिता अवध राम ध्रुव की मौत हो गई। ट्रक का चालक बलौदाबाजार से सीमेंट फैक्ट्री से उकवा मध्यप्रदेश जा रहा था। दुर्घटना में युवक का सिर कुचला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गंडई थाना प्रभारी अनिल शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।

Chhattisgarh Road accident:मौके से फरार हो रहे ट्रक ड्राइवर का पीछा करते हुए लगभग 200 मीटर दूर ग्राम चकनार के पास पकड़ा और अपने हिरासत में लिया। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पुलिस की इमरजेंसी वाहन 102 उसी समय पेंडरवानी में आगजनी की घटना में थे और दूसरी गाड़ी किसी इवेंट में ग्राम भ्रमण में थी तभी हॉस्पिटल की 108 संजीवनी वाहन से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया गया जहां देर शाम होने एवं डॉक्टरों के नहीं होने के चलते लाश को हॉस्पिटल कैंपस में स्थित मरच्युरी में रखा गया।

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

Chhattisgarh Road accident: जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम निवासी निवासी मृतक युवक का विवाह 2 माह पूर्व हुआ था। सड़क दुर्घटना में युवक का असमय निधन से गांव में शोक का माहौल है। गुरुवार को गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

जिसमें परिवार के लोग, स्वजन, मित्र व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित हुए गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई।

Updated on:
16 Jun 2023 02:09 pm
Published on:
16 Jun 2023 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर