8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कला संकाय में सबसे कमजोर हैं जिले के विद्यार्थी, मात्र 62 फीसदी होते हैं उत्तीर्ण

मार्च के प्रथम सप्ताह में बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होगी। जिले में कक्षा बारहवीं के 8 702 परीक्षार्थी व कक्षा दसवीं में 14507 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे।

2 min read
Google source verification
कला संकाय में सबसे कमजोर हैं जिले के विद्यार्थी, मात्र 62 फीसदी होते हैं उत्तीर्ण

कला संकाय में सबसे कमजोर हैं जिले के विद्यार्थी, मात्र 62 फीसदी होते हैं उत्तीर्ण

बेमेतरा . मार्च के प्रथम सप्ताह में बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होगी। जिले में कक्षा बारहवीं के 8 702 परीक्षार्थी व कक्षा दसवीं में 14507 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे। जिले के पूर्व वर्षों के दौरान दोनों बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्साहवर्धक नही ंरहा है। जिले में बोर्ड परीक्षाओं कक्षा बारहवीं में कला संकायों में विद्यार्थियों का कम उत्तीर्ण होना भी जिले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जिले में वाणिज्य व विज्ञान संकाय की अपेक्षा कला संकाय में विद्यार्थी अधिक फेल होते रहे हैं। बताना होगा कि जिले में बोर्ड कक्षाओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षा ली गई। प्री बोर्ड परीक्षा मु?य परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों कीकमजोरी व दिक्कतों को दूर करने के लिए लिया जाता है। जानकार मानते हैं क िप्रीबोर्ड को पूर्व में लेना था। विलंब से परीक्षाएं लेने से इसका लाभ विद्यार्थियों को कम मिलेगा।

कला विषय में कमजोर हैं विद्यार्थी, प्रायोगिक में सुधार की दरकार
जानकारी के अनुसार बीते दो वर्षों में कक्षा बारहवीं में विज्ञान विषय में जिले के करीब 80 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण होते रहे हैं आंकडा बढ़कर 83 फीसदी तक भी पहुंच चुका है। वहीं विज्ञान विषय में बालक अधिक सफल रहे हंैं। इसके बाद वाणिज्य संकाय में भी 80 फीसदी से अधिक विद्यार्थी सफल होते हैं। जिले में सबसे कमजोर स्थिति कला संकाय के विद्यार्थियों की है, जिसमें केवल 62 फीसदी विद्यार्थी ही उत्तीर्ण होते रहे हैं। जिसमें 56 फीसदी बालक व 66 फीसदी बालिका उत्तीर्ण रही हैं। जिले के संपूर्ण परिणाम पर कला संकाय का कमजोर परिणाम भारी पड़ता रहा है।

हाईस्कूल की 3 मार्च व हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा 2 मार्च से
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा हाईस्कूल की मु?य परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च तक व हायर सेकंडरी स्कूल की मु?य परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बेमेतरा जिले में 6 9 परीक्षा केन्द्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी गई है।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कारण पढ़ाई हुई प्रभावित
चुनावी वर्ष होने के चलते इस वर्ष बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। जिनके लिए कारगर प्रयास नहीं हो पाए है। इनका असर बोर्ड कक्षाओं के परीक्षाफल में देखने को मिलेगा। हालांकि अधिकारी अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोर्स पूरा करते हुए रिवीजन कराने की बात कह रहे हैं। वर्तमान में प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, जिनका मूल्यांकन स्थानीय स्तर पर होगा। प्री बोर्ड के परीक्षाफल ही वार्षिक परीक्षा का आईना होगा। मूल्यांकन होने के बाद पता चलेगा कि अधिकारियों के दावे सही साबित हुए या खोखले।

जिला कार्यालय में पूर्व वर्ष और अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम नहीं
जिला शिा अधिकारी कार्यालय में पूर्व वर्ष में हुए बोर्ड परीक्षाओं का स्कूलवार परिणाम नहंीं ही, न ही अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम अब तक जिला कार्यालय में है। इन दोनों परिणामों को देखकर ही जिले के कमजोर स्कूलों के स्तर सुधारा जा सकता है, लेकिन आकलन के लिए जरूरी दोनों परिणामों को जुटाया नहीं गया है।

विषय विशेषज्ञों की टीम बनाकर लांच कर रहे हैं मोबाइल ऐप
बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि पढ़ाई को पूरा करने प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। साथ ही प्री बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन होने के बाद अगर विद्यार्थी को किन्हीं विषयों में दिक्कतें होती हैं तो जिनके मार्गदर्शन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम बनाकर मोबाइल ऐप लांच किया जा रहा है। जिसमें बच्चे अपने कमजोर विषय के बारे में जानकारी ले सकते हैं।