
CG News: राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा, पढ़ाई में नवाचारी लाने वाली शिक्षिका का होगा सम्मान, देखें नाम छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में इन शिक्षिकों को अगले वर्ष राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होगा। नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन छत्तीसगढ़ की अकेली शिक्षिका हैं जिन्होंने पहले स्वयं जापानी भाषा सीखी और उसके पश्चात अब अपने विद्यालय के बच्चों को जापानी भाषा सीखा रही है एवं अन्तर राज्यीय महाराष्ट्र के बच्चों के साथ ऑनलाइन वार्तालाप भी करती है। उनके द्वारा लिखी पुस्तक बेसिक जापानी भाषा का विमोचन महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस किया था। उनके विद्यालय के बच्चे अब स्पोकन इंग्लिश भी समूह में सीख रहे हैं। वे अपने विद्यालय में बच्चों के लिए बचत बैंक भी खोले हैं।
CG News: राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा, पढ़ाई में नवाचारी लाने वाली शिक्षिका का होगा सम्मान, देखें नाम जिसमें बच्चे स्वयं के व्यय के लिए मिले हुए पैसे को शाला स्तर पर केवरा सेन एक गल्ले के माध्यम से सबका अपना अपना एकत्रित करवाती है। लगातार तीन साल तक बच्चे जमा करते हैं। उसके पश्चात् बच्चें उस पैसे का सदुपयोग आगे की कक्षाओं या जरूरत के हिसाब से करते हैं। विद्यालय में औषधि उद्यान है जिनका संचालन व रखरखाव शिक्षिका केवरा सेन एवं ईको क्लब के बच्चों द्वारा किया जाता है तथा औषधि उद्यान एवं उनके गुणों के बारे में भी केवरा सेन ने पुस्तक लिखी है।
नीलेश घुगे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, कंडरका के प्राचार्य राजेन्द्र झा, लव साहू, जय प्रकाश करमाकर, बीआरसी खोम लाल साहू, एबीईओ नारायण ठाकुर, अधेश उइके, एपीसी भूपेंद्र साहू, पूर्व एपीसी कमल नारायण शर्मा, सुरेन्द्र पटेल चेतन साहू, मनीषा कुलकर्णी, संजय कश्यप, रागिनी शर्मा, भुवन सिंह ध्रुव, रविकुमार निषाद,आई पी साहू, ग्राम प्रमुख (सरपंच) यशोदा, गोपीचंद निषाद, रोहित यदु उप सरपंच ने हर्ष व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 2024-25 के लिए राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई। इनमें बेमेतरा जिले से भी दो शिक्षिकाओं के नामों की भी घोषणा की गई। बेरला विकास खंड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका में कार्यरत नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली की नवाचारी शिक्षिका सुनीता राजपूत के नाम शामिल है।
Updated on:
09 Sept 2024 03:53 pm
Published on:
09 Sept 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
