
Collector taking the meeting of CFT.
आठनेर। धनोरा में शुक्रवार को आयोजित सीएफटी की बैठक में कलेक्टर ने निराश्रित वृद्धा के जीवन यापन की व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम में रह रही निराश्रित वृद्धा को मध्यान्ह भोजन योजना से भोजन उपलब्ध कराया जाए। वहीं आंगनबाड़ी से वृद्धा के नाश्ते की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धनोरा में सीएफटी की बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर सीएफटी की बैठक ले रहे थे, उसी दौरान ग्राम की निराश्रित वृद्धा
खेमो बाई ने कलेक्टर के सामने खड़े होकर भोजन की व्यवस्था कराने की मांग की । जिस पर कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर वृद्धा के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वृद्धा का कोई नहीं। कलेक्टर ने वृद्धा को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था और आंगनबाड़ी से सुबह का नाश्ता कराने के निर्देश दिए। साथ ही सचिव को कायाकल्प के रूप में चिन्हित कर उनके रहने की व्यवस्था के साथ ही वृद्धा को शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
बैठक में ग्राम पंचायत मांडवी, जावरा, धनोरी और धनोरा पंचायत पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। बैठक में पंचायत सचिव और पटवारियों को समय सीमा में काम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ग्राम में निराश्रित जीवन यापन करने वाले दुर्गा के भरण पोषण की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उनके चचेरे भाई राजू इठोबा को दी गई। बैठक में १९ ग्राम पंचायतों के पीएम आवास , शौचालय , कपिल धारा कूप एवं दायरा पंजी की समीक्षा की गई। बैठक में जनपद सीईओ आरएस कुदागह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।जिस पर कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर वृद्धा के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वृद्धा का कोई नहीं। कलेक्टर ने वृद्धा को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था और आंगनबाड़ी से सुबह का नाश्ता कराने के निर्देश दिए।
Published on:
09 Feb 2018 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
