
बैतूल/शाहपुर। नेशनल हाईवे-46 स्थित बरेठा घाट पर रविवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। घाट के पहले मोड़ पर हुए इस हादसे में एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हादसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बेटे वरद खंडेलवाल की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। दरअसल में कार भाजपा प्रदेशध्यक्ष के बेटे और भतीजे को लेने के लिए भोपाल जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार में टक्कर लगने पर एयर बैग खुलने से ड्रायवर को ज्यादा चोटे नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से भोपाल की ओर जा रहे कुछ वाहन घाट के पहले मोड़ पर सामने से आ रहे एक लोडेड वाहन के कारण रुक गए थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा लोडेड ट्राला मोड़ के कारण आगे खड़े वाहनों को समय पर नहीं देख सका और ब्रेक नहीं लग पाने के चलते उसने पहले मोटरसाइकिल को चपेट में लिया, फिर आगे खड़ी कार से टकरा गया। दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई और महिला का पति सहित चार अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। बरेठा घाट पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर एक बार फिर सडक़ सुरक्षा और भारी वाहनों की आवाजाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।शाहपुर थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया दुर्घटना में एक महिला की मौत और चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया था। घायल प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
दो कारों के ऊपर चढ़ी एक अन्य कार
टै्रक्टर से भरे कंटनेर की टक्कर से तीन कारों की भीषण टक्कर हो गई। दो कारों के ऊपर एक कार चढ़ गई। तीनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कारें महाराष्ट्र और ग्वालियर पासिंग है। घटना को देखकर हर कोई हैरान हो गया। इसमें एक कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बेटे वरद खंडेलवाल की बताई जाती है। कार प्रदेश अध्यक्ष के बेटे और भतीजे को लेने के लिए भोपाल जा रही थी। दरअसल में पहले दोनों इसी कार से भोपाल जाने वाले थे, लेकिन अचानक दूसरी कार से भोपाल निकल गए थे। जिसके बाद चालक उन्हें लेने अकेले भोपाल जा रहा था। टक्कर लगने से कार के एयर बैग खुलने से चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है।
कार्यवाहक उपनिरीक्षक की पत्नी की मौत
दुर्घटना में बैतूल में पुलिस की विशेष शाखा में पदस्थ कार्यवाहक उपनिरीक्षक चिमनलाल भलावी की पत्नी सुनीता भलावी(42) की मौत हो गई। बताया कि चिमनलाल मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ अपने घर सारस तलैया जा रहे थे। कंटनेर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चिमनलाल दूर फिंका गए और उनकी पत्नी कंटनेर की चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। चिमनलाल को भी चोट आई है। सुनीता को पाढर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिमनलाल कुछ माह पूर्व ही विदिशा से बैतूल में पदस्थ हुए थे। उनके दो बेटे हैं। शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रख दिया गया है।
Published on:
12 Jan 2026 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
