
तवा-१ खदान पर नकाबपोशों का धावा, बैटरी और पेट्रोल ले गए
सारनी. वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र की खदानों पर चोरी, लूट और मारपीट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न खदानों पर धावा बोलकर बदमाश सामान उठा रहे हैं। जिसे रोकने में पुलिस, सुरक्षा और वेकोलि प्रबंधन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। इससे कोल कर्मी खौफजदा है। रात्रि पाली में अक्सर कोल कर्मी कार्य पर जाने से कतरा रहे हैं। बुधवार रात करीब 2 बजे पाथाखेड़ा की तवा-1 खदान पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर 12 मोटर साइकिलों की बैटरी और 5 गाडिय़ों का पेट्रोल निकाल लिया। वहीं अभियंता कक्ष में रखे स्पेयर पार्ट्स पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की। लेकिन इस मामले को सुरक्षा विभाग और तवा-1 प्रबंधन द्वारा उजागर नहीं किया गया है। खबर यह भी है कि बदमाशों की संख्या 20 से अधिक थी। इससे पहले भी इसी खदान पर कई बार बड़ी वारदात को बदमाश गैंग के सदस्य अंजाम दे चुके हैं। वहीं सारनी माइन की सुरक्षा दीवार में बदमाशों ने गड्ढा कर लिया है ताकि खदान परिसर में प्रवेश कर स्क्रेप को आसानी से पार किया जा सके। पाथाखेड़ा क्षेत्र में वेकोलि की छह खदानें और एक रीजनल वर्कशॉप है। जिनमें आए दिन चोरी, मारपीट और लूट जैसी घटनाएं हो रही है। यह सब जानकर भी पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही ताकि बदमाशों पर अंकुश लग सके।
इनका कहना है...
सुरक्षा बढ़ाने और गनमेन की मांग प्रबंधन से की है।दो चरणों की वार्ता भी हुई है।आंदोलन में सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया है।वारदात से कंपनी को नुकसान पहुंचने के अलावा कोल कर्मी खौफजदा है।
अशोक मालवीय, महामंत्री, बीएमएस, पाथाखेड़ा
&खदान पर हो रही वारदात से तीन माह में कंपनी को लगभग तीन करोड़ का नुकसान हुआ है।वारदात रोकने प्रबंधन से पत्राचार, गेट मीटिंग, आईआर में चर्चा की है। सीआईएसएफ का प्रपोजल कंपनी ने भेजा है।
अशोक नामदेव, महामंत्री एचएमएस, पाथाखेड़ा
&वारदात रोकने प्रशासन से सतत संपर्क में हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा 4-1, 4-1 के गार्ड मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।इसका वहन डब्ल्यूसीएल करेगा।छतरपुर और तवा उपक्षेत्र में सुरक्षा खासतौर से बढ़ाई जाएगी।इसके लिए पहले भी मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था।
श्रीकांत चौधरी, महामंत्री, एटक, पाथाखेड़ा।
Published on:
09 Aug 2019 05:02 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
