6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो कॉल पर मां से बात करते—करते मौत के मुंह में समा गई बेटी

किन्नोर लैंड स्लाइड में पाथाखेड़ा की प्रतीक्षा की मौत

2 min read
Google source verification
Betul Girl Himachal Landslide Kinnaur Landslide WCL Pathakhera

Betul Girl Himachal Landslide Kinnaur Landslide WCL Pathakhera

बैतूल. वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) पाथाखेड़ा में तवा-1 खदान में अंडर मैनेजर सुनील दिवाकर पाटिल यह बात बताते हुए बेहद भावुक हो उठते हैं। उनकी पत्नी अपनी बिटिया से वीडिया काल पर बात कर रहीं थीं। पाटिल के मुताबिक मां से बात करते—करते अचानक बेटी का फोन कट गया और कई बार संपर्क करने की कोशिश के बाद भी दोबारा नहीं लगा। कुछ घंटों बाद बिटिया की मौत की खबर आ गई। पता चला कि मां से बात करते हुए ही बेटी मौत के मुंह में जा चुकी थी।

Sawan Somwar बिलपांक में परमार काल का विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जानिए यहां के शिवलिंग की खासियत

रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए लैंड स्लाइड में जिन 9 लोगों की मौत हुई थी उनमें पाथाखेड़ा की प्रतीक्षा भी शामिल थी। प्रतीक्षा के पिता सुनील बताते हैं कि सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास जिस वक्त चट्टानें गिरीं तब वहां से गुजर रही टैंपो ट्रैवलर में प्रतीक्षा भी सवार थी। दोपहर करीब 1.30 बजे प्रतीक्षा ने अपनी मां को वीडिया काल किया और किन्नोर का नजारा दिखाने लगी लेकिन दुर्घटना होने से अचानक फोन कट गया था।

Sawan 2021 चौंसठयोगिनी मंदिर- भगवान गौरीशंकर के कहने पर नर्मदा ने बदल दी थी दिशा

हादसे की सूचना सुन सभी सन्न रह गए। प्रतीक्षा के परिजन तुरंत दिल्ली रवाना हो गए जहां प्रतीक्षा का शव भेजा जाना था। मंगलवार को सुबह प्रतीक्षा का शव विमान से दिल्ली पहुंचा। शव लेकर परिजन सुबह करीब 10 बजे नागपुर के लिए रवाना हो गए जहां प्रतीक्षा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिता के मुताबिक प्रतीक्षा को प्रकृति से बहुत लगाव था और अंतत: वह प्रकृति की गोद में ही सो गई।

MP में बारिश का कहर, कई जगहों पर बाढ़ के से हालात, अनेक लोग बहे

27 साल की प्रतीक्षा IIT पासआउट थी। उसने IIT खड़गपुर से बी-टेक, एम-टेक किया और इसके बाद मुंबई व पुणे में जॉब किया। वह स्पेन जानेवाली थी लेकिन कोरोना के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। जब उसने घूमने के लिए हिमाचल जाने की बात कही तो मां ने अभी वहां जाने से मना कर दिया था। इसके बाद भी प्रतीक्षा ने किसी तरह अपनी मां को मना लिया और हिमाचल चली गई थी। प्रकृति प्रेमी प्रतीक्षा की अब यादें ही शेष रह गई हैं।