20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोतल, केन और कुप्पी में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध

पेट्रोल  पंपों पर अब लोगों को बोतल, केन, कुप्पी या ड्रम में पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jan 06, 2016


बैतूल।
पेट्रोल पंपों पर अब लोगों को बोतल, केन, कुप्पी या ड्रम में पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी के आदेश के बाद जिले में इन चीजों में पेट्रोल-डीजल दिए जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश के परिपालन को लेकर पेट्रोल पंप मालिकों ने भी अपने पंपों पर आदेश के संबंध में साइन बोर्ड और नोटिस चस्पा कर दिए हैं। ऐसे में अब लोगों के लिए बोतल या कुप्पी में पेट्रोल-डीजल लेना मुश्किल हो जाएगा।

इसलिए जारी किए आदेश

टाईगर फोर्स के दीपक मेटकर ने एक जनहित याचिका दायर की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों से आम जनता एवं वाहन चालकों को पेट्रोल पंप से बोतल, केन, कुप्पी, ड्रम इत्यादि में पेट्रोल-डीजल भरकर बेचा जा रहा है जो नियम विरूद्ध है। शहर/ग्रामीण क्षेत्र में आसानी से किसी भी पेट्रोप पंप पर उपभोक्ता को पेट्रोल-डीजन बोतल में खरीद सकता है। जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। पेट्रोल/डीजल को घरों एवं अन्य खुली जगह में रखना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ें

image