
भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, सरपंच की कर दी बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मतदाता सूची में परिवार का नाम न आने से नाराज एक भाजपा कार्यकर्ता ने भैंसदेही विधानसभा के खोमई में गांव के सरपंच के साथ जमकर मारपीट कर दी है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरपंच के साथ हुई मारपीट का ये मामला रविवार शाम का है। मारपीट के बाद वीडियो के आधार पर सरपंच ने इसकी शिकायत भैंसदेही पुलिस से की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि खोमाई का सरपंच मंगेश सरयाम रविवार को अपने साथियों के साथ गांव के आदिवासी बालक छात्रावास के पास बैठा था। उसी समय वहां पहुंचे जय सिंह परते ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। दोनों के बीच कुछ देर चली बात देखते ही देखते इतनी बिगड़ गई कि भाजपा कार्यकर्ता जयसिंह ने सरपंच मंगेश को पीटना शुरु कर दिया।
वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
मारपीट का शिकार सरपंच ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर के जरिए बताया कि वो आदिवासी बालक छात्रावास के पास सुरज सेलुकर के साथ बैठा था। तभी गांव का जयसिंह आया और मुझे कहा की वोटर लिस्ट से मेरे परिवार का नाम क्यों काट दिया। इसी बात को लेकर एकाएक वो गालियां देने लगा। मैंने जब गालियां देने का विरोध किया तो जयसिंह ने मुझे पीटना शुरु कर दिया, जिससे मेरे सिर गर्दन में अंदुरूनी चोट आई है।
जान से मारने की धमकी दे गया भाजपा कार्यकर्ता
मौके पर पहुंचे कोटवार रमेश खाडे और सुरज सेलुकर ने बीच-बचाव किया। बीजेपी कार्यकर्ता ने जाते-जाते सरपंच को जान से मारने की धमकी भी दी। बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि सरपंच ने जानबूझकर उसका नाम लिस्ट से कटवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Published on:
13 Nov 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
