भौंरा धपाड़ा जोड़ के पास बस और कंटेनर की आमने सामने की भिंड़ंत में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। जबकि पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 108 की मदद से सभी घायलों को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब अल्प ट्रेवल्स की बस भोपाल से बैतूल की तरफ आ रही थी। इसी दौरान भौंरा धपाड़ा जोड़ के पास भोपाल की ओर जा रहा कंटेनर ओर यात्री बस आपस में टकरा गए।