
सारनी में भाजपा जिला मंत्री बने हैकरों का निशाना, पुलिस में की शिकायत
सारनी. यूं तो हैकरों का कोई भरोसा नहीं की वे कब और कहां किसी भी की आईडी हैक कर लें। पहले तो हैकर सिर्फ कम्प्यूटर ही हैक करते थे, लेकिन स्मार्ट तकनीकि आ जाने के कारण अब मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग साइट को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ये हैकर आपकी फेसबुक आईडी को हैक कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इतना ही जानकारों की माने तो यह हैकर आपकी निजी जानकारी एकत्रित लाखों रुपए का चूना भी लगा सकते हैं। ऐसे में आप को सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले के सारनी में आया है। जहां भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह की फेसबुक आईडी सोमवार शाम हेक कर मैसेंजर पर रुपए मांगे गए। जिसकी लिखित शिकायत रंजीत सिंह द्वारा सारनी थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है। रंजीत ने बताया मैसेंजर पर मेरी आईडी से कई लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं। हैकर्स द्वारा कार्तिक हेलडिनिया का एकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी मैसेंजर यूजर्स को दिए जा रहे हैं। इसी तरह रिजवान समेत अन्य लोगों की भी फेसबुक आईडी सोमवार को हैक हुई है। जानकारों की माने तो फेसबुक और ऑनलाइन लेनदेन करने वालों की आईडी पर हैकर्स की नजर है। टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा इसकी शिकायत साइबर सेल में करे।
लाइन जांच के दौरान विद्युत कंपनी के कनिष्ठ यंत्री से मारपीट
मुलताई. ग्राम चिल्हाटी में लाइन की जांच करने गए विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री से ग्रामीण द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस ने ग्रामीण पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी के घाट बिरोली में पदस्थ कनिष्ष्ठ यंत्री विनित टेकाम ने शिकायत में बताया कि 19 जनवरी को वे राजस्व वसूली व लाइन की जांच करने चिल्हाटी गए थे जहां अनिल शिवहरे के घर की लाइन की जांच की तो पाया कि वहां गैर घरेलू बिजली का उपयोग हो रहा है। जांच के उपरांत पंचनामा बनाया जा रहा था कि इसी दौरान अनिल शिवहरे आया और अभद्र व्यवहार करने लगा जब उसे रोका गया तो उसके द्वारा मारपीट की गई।
Published on:
20 Jan 2020 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
