22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 10th RESULT एलएफएस की श्रुति 96, आरडी की नुपुर को मिले 95.8 प्रतिशत अंक

सीबीएसई कक्षा दसवी के परिणाम घोषित।

2 min read
Google source verification
cbse 10th result 2018 declared

cbse 10th result 2018 declared

बैतूल। सीबीएसई कक्षा दसवी के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए। रिजल्ट को लेकर बच्चों में उत्साह रहा। शहर के निजी स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट ९४ प्रतिशत रह। एलएफएस स्कूल की छात्रा ने श्रुति ने ९६ ्रप्रतिशत और आरडी की छात्रा नुपुर को ९५.८ फीसदी अंक मिले। छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा। सारणी केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट ८९.८ प्रतिशत रहा।
एलएफएस में सभी प्रथम श्रेणी में हुए पास
लिटिल फ्लावर स्कूल में ११० विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी पास हुए हैं। स्कूल में सबसे अधिक विनीता मालवीय ने ९६.० प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर रहे इशांत अनघोरे ने ९५.३३ प्रतिशत हासिल किए। तीसरे पर नंबर रिशा पवार रही। रिशा को ९४.० प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के १५ छात्रोंं ने ९० प्रतिशत से अधिक हासिल किए।

आरडी में 29 बच्चों को 90 फीसदी अंक
आरडी पब्लिक स्कूल के 29 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। स्कूल के 2२1 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा छात्रा। नुपूर लोनारे ने 9५.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा दिव्या फुलसुले 95.६ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, चारू साहू एवं विशाखा चौरसिया 94.६ प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। शाला के 8७ छात्र,छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल का दसवी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमे कुल 58 छात्र छात्राएं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 35 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिसमे श्रेया चडोकार 91 प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर श्रेया गुप्ता ने 87 प्रतिशत प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर नरेन्द्र वामनकर, आर्यन पाल 86 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहे। आयुषी हिंगवे, सहर्ष तातेड़ और श्रुति चड़ोकर इन सभी का 85 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
पलक ने स्कूल में हासिल किया प्रथम स्थान

श्री विनायकम स्कूल टिकारी के प्राचार्य संजय राठौर ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी ६६ विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए है। स्कूल में ९१.२ प्रतिशत अंक लेकर पलक राठौर ने पहला, ऋतिका वर्मा ने ८६ प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और तीसरे स्थान पर रही गरिमा खासदेव ने ८० प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राठौर ने बताया कि पलक के पिता सतीश राठौर डेयरी में काम करते हैं।

केवि का रिजल्ट रहा 94.8 फीसदी
केन्द्रीय विद्यालय बैतूल कक्षा दसवी का रिजल्ट ९४.८ प्रतिशत रहा। परीक्षा में ३९ विद्यार्थी शामिल हुए। ३७ विद्यार्थी पास हो गए। दो छात्रों को पूरक आई है। स्कूल में प्रथम में स्थान हर्षित कुमार मोरे ने हासिल किया। छात्र को ९१.६ प्रतिशत अंक मिले हैं। कक्षा में श्रेयांस गोमास्ता ने ९०.८ प्रतिशत अंकर लेकर दूसरे स्थान पर रहा।