20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोबर का गड्ढा बंद कराने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत 

घर के सामने बना गोबर का गड्ढा बंद कराने के लिए भी अब लोगों को सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ghanshyam Rathore

Jul 15, 2016

बैतूल। घर के सामने बना गोबर का गड्ढा बंद कराने के लिए भी अब लोगों को सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करना पड़ रहा है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। हेल्प लाइन में फोन करने हर बार जांच जारी होने की बात कही जा रही है। तीन वर्ष से निजी स्कूल का शिक्षक यह गड्ढा बंद कराने की मांग कर रहा है। गुुुरुवार को फिर कलेक्टर से इस मामले में शिकायत की है। कलेक्टर ने क्षेत्र के तहसीलदार को जांच कर गोबर का गड्ढा बंद कराने के निर्देश दिए हैं।
आठनेर ब्लॉक के ग्राम जावरा निवासी बबलू लोखंडे निजी स्कूल में शिक्षक है।
शिक्षक ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर बताया कि गांव के ही मुकिन्दराव और आशा ने घर के सामने ही गोबर डालने के लिए गड्ढा कर लिया है। गड्ढ़े में हर दिन गोबर, घास व भूसा सडऩे के लिए डाला जाता है। इस गड्ढे में बारिश का पानी भी थम जाता है,जिससे पिछले वर्ष मकान की दीवार गिर गई थी। इस वर्ष भी इस गड्ढे का पानी घर में घुस रहा है। गड्ढे के पानी की वजह से मकान की दीवार कमजोर हो गई है। मकान गिरने की भी संभावना है। संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। सरपंच, सचिव से कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। गुरुवार इस संंबंध में कलेक्टर से भी शिकायत की है।