शिक्षक ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर बताया कि गांव के ही मुकिन्दराव और आशा ने घर के सामने ही गोबर डालने के लिए गड्ढा कर लिया है। गड्ढ़े में हर दिन गोबर, घास व भूसा सडऩे के लिए डाला जाता है। इस गड्ढे में बारिश का पानी भी थम जाता है,जिससे पिछले वर्ष मकान की दीवार गिर गई थी। इस वर्ष भी इस गड्ढे का पानी घर में घुस रहा है। गड्ढे के पानी की वजह से मकान की दीवार कमजोर हो गई है। मकान गिरने की भी संभावना है। संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। सरपंच, सचिव से कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। गुरुवार इस संंबंध में कलेक्टर से भी शिकायत की है।