बेतुल

हत्या के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने और संपत्ति कुर्क करने की मांग

- मुस्लिम समाज के सदस्यों ने कलेक्टर को आवेदन देकर मृतक के बच्चों को राहत राशि देने की मांग की

less than 1 minute read
May 29, 2023
हरदा. कलेक्टर को ज्ञापन देते मुस्लिम समाज के सदस्य।

हरदा. शहर के वार्ड 28 के अंतर्गत आने वाली जोशी कॉलोनी में गत 19 मई की रात को आठ लोगों ने अय्यूब पिता गनीम खां (42) निवासी सादानी कंपाउंड पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। लेकिन घटना के दस दिन बाद भी पुलिस दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार को मुस्लिम समाज के सदस्यों ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को शासन से राहत राशि दिलाने की मांग की। समाज के सदस्य मुन्ना पटेल, याह्या खान, राशिद खान, नाजर खान ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित तरीके से अय्यूब की हत्या कर दी थी। वहीं पूर्व में मृतक की पत्नी का भी निधन हो चुका था। वहीं बाद में पिता के भी चले जाने से एक बेटी और दो बेटे अनाथ हो गए हैं। बच्चों का पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में शासन की तरफ से बच्चों को राहत राशि दिलाई जाए, फरार दो आरोपिों को शीघ्र गिरफ्तार करें, इनाम घोषित किया जाए एवं आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाए, जिस हत्या के आरोपी को नाबालिग बताया जा रहा है उसके दस्तावेजों की ठीक ढंग से जांच कर कार्रवाई की जाए। पटेल ने बताया कि सोमवार को मुस्लिम समाज ने बैठक आयोजित की, जिसमें मृतक के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। बच्चों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

Published on:
29 May 2023 08:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर