19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर ऋषि सहगल पर एफआईआर दर्ज

प्राइवेट क्लीनिक के डाक्टर ऋषि सहगल पर आखिरकार शुक्रवार रात में आमला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Apr 23, 2016

FIR

FIR


आमला ।
नगर के रतेड़ा रोड स्थित प्राइवेट क्लीनिक के डाक्टर ऋषि सहगल पर आखिरकार शुक्रवार रात में आमला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर के क्लीनिक को सील करने की तैयारी भी जारी है। देर रात क्लीनिक को सील कर दिया गया है। डॉक्टर पर एक युवक के गलत इलाज से मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के लिए युवक के माता पिता को भूख हड़ताल तक करनी पड़ी। ज्ञात हो कि पत्रिका ने डॉक्टर पर एफआईआर को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की थी।

आमला के डॉक्टर ऋषि सहगल पर शुक्रवार रात में प्रभारी बीएमओ मनीष जौंजारे और तहसीलदार राकेश सिंग द्वारा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। डॉक्टर सहगल पर मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा २४ के तहत केस दर्ज किया गया है। डॉक्टर पर जांच के बाद एफआईआर हुई है। डॉक्टर के गलज इलाज से युवक की मौत होना पाया गया है।

स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला डॉक्टर के क्लीनिक को सील करने के लिए भी पहुंच गया है। अधिकारियों ने देर रात क्लीनिक को सील कर दिया है। डॉक्टर पर काफी मशक्कत के बाद एफआईआर हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग को दो बार बैरंग तक लौटना पड़ा था।

माता-पिता ने की भूख हड़ताल

अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए माता पिता को खुद आगे आना पड़ा। ओम वागीयर के माता पिता डॅाक्टर पर एफआईआर के लिए भूख हड़ताल की। बाबूराव वागीयर अपनी पत्नी के साथ जनपद चौराह पर १४ अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूख हड़ताल के बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

यह था मामला

2014 में बोडख़ी निवासी बाबूराव वागीयर ने अपने 22 वर्षीय बेटा ओम वागीयर की गलत से इलाज से मौत होना बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि डाक्टर ऋषि सहगल ने उसका गलत इलाज किया। कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर टीएल में रखा था। जांच के बाद तत्काल एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए थे। मामले की जांच में डाक्टर ऋषि सहगल दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन पर एफआईआर और क्लीनिक सील करने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें

image