नगर के रतेड़ा रोड स्थित प्राइवेट क्लीनिक के डाक्टर ऋषि सहगल पर आखिरकार शुक्रवार रात में आमला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर के क्लीनिक को सील करने की तैयारी भी जारी है। देर रात क्लीनिक को सील कर दिया गया है। डॉक्टर पर एक युवक के गलत इलाज से मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के लिए युवक के माता पिता को भूख हड़ताल तक करनी पड़ी। ज्ञात हो कि पत्रिका ने डॉक्टर पर एफआईआर को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की थी।