बताया जा रहा है कि पट्टन के सांदिपनी स्कूल की मान्यता पोर्टल पर बताई जा रही है जिसके बाद उक्त स्कूल को बंद नहीं कराया गया। जिन स्कूलों को बंद कराया उनमें सांई कुसुम पब्लिक स्कूल घाट बिरोली, विवेकानंद पब्लिक स्कूल हिवरखेड़, गुरूकुल विद्या पीठ स्कूल आष्टा, लिटिल एंजल स्कूल घाट बिरोली का नाम शामिल हैं। इन स्कूलों में अध्ययनतर बच्चों को उनके पालकों की सहमति लेने के बाद नजदीक के शासकीय स्कूल में स्थानांतरित कराया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके। इस संबंध में जल्द विद्यार्थियो के पा