बेतुल

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए चलेंगी फ्री बसें, लाखों लोगों के लिए की व्यवस्था

कल से शुरू होगी कथा, पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन आज    

2 min read
Dec 11, 2022
पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन आज

बैतूल. विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 12 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन रविवार को हो रहा है. मां ताप्ती शिवपुराण समिति के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन के लिए कई जगहों से बसें चलाई जाएंगी. यहां करीब 2 लाख भक्तों के आने का अनुमान है.

मां ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक आशू किलेदार ने बताया कि बैतूल के कोसमी फोरलेन स्थित किलेदार गार्डन में मां ताप्ती शिवपुराण कथा का आयोजन 18 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस आयोजन की पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। बचे हुए कार्यों को अब प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पंडित मिश्रा 11 दिसंबर को बैतूल पहुंच जाएंगे। उनके बैतूल आगमन पर आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

सोमवार 12 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा प्रारंभ हो जाएगी जोकि 4 बजे तक चलेगी। आयोजन स्थल पर डोम और पंडाल लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं बेरिकेडिंग का कार्य भी लगभग पूरा होने को है। मंच और व्यास पीठ का तैयार की जा चुकी है। मंच के पीछे का बैकग्राउंड ताप्ती मय दिखाई देगा। इसके लिए माँ ताप्ती की प्रतिमा, सरोवर सहित मंदिरों के चित्रों का फ्लेक्स लगाया जा रहा है। नरसिंहपुर से आई सोम आर्ट डेकोरेशन की टीम मंच का बैकग्राउंड तैयार कर रही है।

मिस्ड कॉल से मिलेगी लोकेशन
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तलाशने में असुविधा न हो, इसके मद्देनजर आयोजन समिति ने आसान व्यवस्था की है। समिति ने श्री शिव महापुराण कथा के लिए एक नंबर 02240375746 जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर कथा स्थल और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप कर दी जाएगी। जानकारी में कथा स्थल का लोकेशन और इसके अलावा अन्य जो कार्यक्रम प्रतिदिन किए जाएंगे, उसका भी ब्यौरा रहेगा।

शिवभक्तों के लिए इन स्थानों पर चलेंगी नि:शुल्क बसें
पहला: पंजाबी मंगल भवन से गंज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मैकेनिक चौक, भाजपा भवन अंडर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।
दूसरा: हमलापुर चौक से कालापाठा, विकास नगर, कॉलेज चौक, नेहरू पार्क चौक, गेंदा चौक, ओवर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।
तीसरा : गौठाना से कमानी गेट, थाना चौक, लल्ली चौक, बस स्टैंड, नेहरू पार्क, कारगिल चौक,ओवर ब्रिज करबला होते हुए कथा स्थल आएगा।
चौथा : हनुमान मंदिर टिकारी से शीतला लॉन इटारसी रोड आहूजा पेट्रोल पम्प से रामायण कॉलोनी होते हुए फोर लेन कोसमी चौक कथा स्थल पहुंचेगा।

Published on:
11 Dec 2022 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर