
ग्रामीण 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर बुझा रहे अपनी प्यास
बैतूल. भीमपुर ब्लॉक में ग्राम लकडज़ाम में जलसंकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत लकडज़ाम के ग्राम डोलजाम के निवासियों को पीने के पानी के लिए जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरकर पानी भरना पड़ रहा है। ऐसे में हादसा होने का भी अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों को पानी के लिए सुबह से शाम तक परेशान होना पड़ रहा है। हैंडपंप पहले ही सूख गए है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए ३० फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी की व्यवस्था करना पड़ रहा है। कुएं में पानी भी कम होने से ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। डोलजाम की आवादी करीब ७०० लोगों की है। जिनकों पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम के मेश्राम सलामे, हजारी उइके, उमराव उइके, कैलाश उइके और बंशी उइके ने बताया कि ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। पानी नहीं मिलने से सुबह से कुएं पर ग्रामणों की भीड़ लग जाती है। कुएं में भी पानी कम हो जाने से जल्द ही खत्म हो जाता है।
जान पर खेल रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में पानी कम होने के कारण ग्रामीणों को रस्सी के सहारे पहले कुएं में उतरना पड़ता है। उपर से परिजन बाल्टी डालते है। कुएं में मौजूद व्यक्ति द्वारा डिब्बे से बाल्टी में पानी भरते है, जिसके बाद में कुएं के बाहर मौजूद परिजनों द्वारा पानी बाहर निकाला जाता है। गांव के लोग पिछले एक माह से जलसंकट के दौर से गुजर रहे है।
गंदा पानी पी रहे है
ग्राम में वैसे तो और भी कुएं है, जो पहले ही सूख गए है। ग्रामीणों का एक कुएं के भरोसे ही काम चल रहा है। कुएं का पानी इतना गंदा है कि पानी को छानकर पीना पड़ रहा है। ग्राम के कैलाश उइके का कहना है कि गांव में ग्रामीणों द्वारा गंदा पानी के कारण बीमारी फैलने का डर है। ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों को शिकायत है, जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Published on:
24 Jun 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
