
Travelers while sitting in the train
बैतूल। गर्मी की छुट्टी लगने के साथ ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग बढऩा शुरू हो गई है। बैतूल से होकर गुजरने वाली मुख्य ट्रेनों में मई और जून माह में सफर करने वालों यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना खत्म हो गई है। ३० अप्रैल के बाद से दक्षिण एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 253 के पार हो गई है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 152 के पार पहुंच गई है। बैतूल से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा सौ के पार हो गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने मई और जून माह में रिजर्वेशन की स्थिति और गंभीर होने की संभावना व्यक्त है। गर्मी में आने-जाने वालों की संख्या में इजाफा होने की वजह से नई दिल्ली से चैन्नई रूट की सभी सुपरफास्ट ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। लगातार वेटिंग लिस्ट बढऩे की वजह से यात्रियों द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडऩे की मांग शुरू कर दी है। कंफर्म टिकट की आस में लोग तत्काल टिकट के लिए सुबह से ही आरक्षण केंद्र पर पहुंच रहे है, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, त्रिकुल एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, मिलेनियम एक्सप्रेस, जयपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस, कोंगू एक्सप्रेस में एसी और स्लीपर दोनों ही क्लॉस में लोगों को वेटिंग टिकट ही मिल पा रही है। कंफर्म बर्थ नहीं मिलने की वजह से टिकट एजेंटों की पूछताछ बढ़ गई है।
आचार संहिता के चलते नहीं मिली स्पेशल ट्रेनें
आम तौर पर गर्मी की छुट्टियां आरंभ होने के साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है, लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई जा रही है। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेने चलाने की बात कही जा रही है।
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
ट्रेन स्लीपर वेटिंग एसी-3 वेटिंग
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 152 42
गोंडवाना एक्सप्रेस 107 37
जीटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस १४० ४५
संघमित्रा एक्सप्रेस १९० ६५
समता एक्सप्रेस १३० ४०
पातालकोट एक्सप्रेस ८० ३२
इनका कहना
छुट्टी शुरू होते ही ट्रेनों में भीड़भाड़ बढने लगती है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए जल्द ही कुछ नई ट्रेने आरंभ होने की उम्मीद है।
अनिल कुमार, पीआरओ, मध्य रेलवे नागपुर
Updated on:
29 Apr 2019 09:23 pm
Published on:
29 Apr 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
