18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथियों के साथ मिलकर कराई पति की हत्या

भैंसदेही। पत्नी के प्रेम संबंधों ने पति की जान ले ली। पति से अलग रह रही महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्याकांड में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।भैंसदेही थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया 16 […]

2 min read
Google source verification
patrika news

भैंसदेही। पत्नी के प्रेम संबंधों ने पति की जान ले ली। पति से अलग रह रही महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्याकांड में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भैंसदेही थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया 16 दिसंबर 2025 को ग्राम घुघरी निवासी ललसू उईके ने थाना भैंसदेही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पुत्र राजू उईके (30) की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और सघन पूछताछ के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक की पत्नी पूनम उईके पिछले कुछ महीनों से अपने पति से अलग रह रही थी और नागपुर में ईंट-भ_े पर काम करती थी। वहीं उसकी जान-पहचान सोहेल से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसी संबंध के चलते पूनम ने अपने प्रेमी सोहेल और उसके साथियों शेख जशीम व शेख फेजान के साथ मिलकर राजू उईके की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने पूनम उईके, सोहेल, शेख जशीम और शेख फेजान (तीनों निवासी बडनेरा, जिला अमरावती, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैंसदेही में कराया गया। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है,जहां से जेल भेज दिया है।

पवन चक्कियों से चोरी के फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामला स्थित पवन चक्कियों से इलेक्ट्रिकल केबल व इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया 7 दिसंबर को ग्राम खामला में स्थित पवन चक्कियों से अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोडकऱ इलेक्ट्रिकल केबिल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया था। मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने अमन गुर्जर, बीरबल गुर्जर और बलराम गुर्जर, तीनों निवासी समसखेड़ी, जिला देवास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया।पुलिस ने पवन चक्कियों में लगे सामान को निकालने एवं केबिल काटने में प्रयुक्त औजार जब्त किए हैं। पुलिस ने पहले आरोपी संजय उर्फ संजू और लाखन गुर्जर को गिरफ्तार किया था। अन्य मशरूका पूर्व में ही जब्त किया जा चुका है।