
hostel
बैतूल। शहर के ही जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास के छात्रों द्वारा शादी के समय वर-वधू पर डालने वाला अक्षत तैयार किया जा रहा है। छात्रों द्वारा इसी के अंदर कार्ड पर कन्यादान महादन और मतदान का संदेश भी लिखा है। आदिवासी छात्रों द्वारा किया गया यह एक तरीके का नवचार है। छात्र अक्षत की बिक्री भी दुकान के माध्यम से कर रहे हंैं। जिससे मुनाफा भी हो रहा है,जो कि छात्रों के पॉकेट मनी के रुप में काम आ रह है।
जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास के छात्र रवि मरकाम, विजय अहाके और दुर्गेश उइके ने बताया कि कक्षा नौवी और ग्यारहवी के १५ छात्र अक्षत बनाने का काम कर रहे हैं। ज्वारी और कलर की सहायता से इसे तैयार किया जा रहा है। एक पैकेट को एक रुप में बेचा जा रहा है। लगभग ४०० रुपए में १००० पैकेट तैयार हो रहे हैं। इससे छात्रों को मुनाफा भी हो रहा है। छात्रों ने बताया कि पहले ३०० पैकेट बनाए गए थे। कोठीबाजार में की एक किराना दुकान से इसकी बिक्री की गई है। ये पैकेट हाथोहाथ बिक गए हैं। अभी हाल ही में भैंसदेही से २००० पैकेट तैयार करने का आर्डर मिला है। पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।
कन्यादान और मतदान का संदेश
छात्रों ने बताया कि तैयार किए गए पैकेट में कन्यादान और महादन के साथ ही मतदान का संदेश भी दिया जा रहा है। अक्षत के पैकेट में ही एक कार्ड बनाकर डाला जा रहा है। पैकेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के पास यह संदेश पहुंच रहा है। पैकेट तैयार करने में छात्रावास के अधीक्षक सुरेन्द्र कनाठे की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके मार्गदर्शन में भी यह सब किया जा रहा है।
ऐसे आया आइडिया
अधीक्षक सुरेन्द्र कनाठे ने बताया कि कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा मतदान को लेकर शादी की पत्रिका में संदेश छपवाने की अपील की जा रही है। इसी अपील से अचानक आइडिया आया कि क्यों न अक्षत तैयार करवाएं जाए। छात्रों से खाली समय में अक्षत तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को आत्म निर्भर बनाने हिसाब से भी यह नवाचार कारगर साबित होगा।
Published on:
14 Apr 2019 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
