12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कसेरा समाज ने किया प्रदर्शन

- फेसबुक पर भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो अपलोड किया

less than 1 minute read
Google source verification
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कसेरा समाज ने किया प्रदर्शन

हरदा. कलेक्ट्रेट में पं. शास्त्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए अधिकारी को ज्ञापन देते समाज के लोग।

हरदा. देश के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गत दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसकों लेकर देशभर के कसेरा समाज के लोगों में नाराजगी है। इसी के तहत शुक्रवार को श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार कसेरा समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज महलवार के नेतृत्व में समाज के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पं. शास्त्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पं. शास्त्री के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने को लेकर कलेक्टर के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष महलवार ने बताया कि भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु हमारे आराध्य देव हैं। हम उनकी संतान हैं। हैहयवंश के अंतर्गत कसेरा ताम्रकार समाज के नाम से जाने वाली जातियों में आती है। देशभर में 4 करोड़ से अधिक की आबादी है। मप्र के महेश्वर में हैहयवंशियों का धाम है, जहां भगवान श्री शिव ने भगवान श्री राजराजेश्वर को अपने में आत्मसात किया था। यहां भगवान सहस्त्रबाहु का प्राचीन मंदिर भी है, जिसमें अनादिकाल से 11 अखंड ज्योत जल रही है। लेकिन गत 26 अप्रेल को पं. शास्त्री ने उनके फेसबुक अकाउंट से वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु को अत्याचारी, बलात्कारी जैसे शब्दों से संबोधित किया। उन्होंने अपमानजनक धार्मिक भावना भड़काने वाला बयान दिया है। उनके इस कथन से देशभर के कसेरा समाज में आक्रोश है। समाज की भावनाओं को आहत करने वाले पं. शास्त्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। अधिकारी को ज्ञापन देते समय आनंद चंद्रवंशी, अश्वनी चंद्रवंशी, अनमोल चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, अजय महलवार, सुभाष चंद्रवंशी सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।