8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लाड़ली बहना के साथ बड़ा मजाक! पोर्टल पर मृत बताकर रोक दीं किस्तें

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही के साथ बड़ा खेला हो गया है। जिसमें उसकी मासिक किस्त रूक गई है।

2 min read
Google source verification
ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैतूल जिले में गरीब विधवा महिला को लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया। जिसके चलते उसके खाते में अगस्त से किस्त नहीं पहुंची। जिसके चलते उसे लगभग 9 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बावजूद फायदा नहीं मिला।

यह पूरा मामला बैतूल बाजार की निवासी कविता माली का है। जिसके पति अरविंद की 27 मार्च 2023 को मौत हो गई थी। इसके बाद कविता ने नगर परिषद में समग्र पोर्टल से पति का नाम हटवाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही की वजह से पति की जगह कविता का नाम ही काट दिया। जिसके चलते लाड़ली बहना पोर्टल पर मृत घोषित हो गई और हर महीने वाली किस्त बंद हो गई। उसे अगस्त 2024 से लाड़ली बहना योजना की राशि का फायदा नहीं मिला है।

'मुझे लाड़ली बहना का लाभ चाहिए'



कविता का कहना है कि मेरा बेटा मानसिक रूप से पीड़ित है। मुझे अगस्त महीने की किस्त मिली और सिंतबर से बंद हो गई। नगर परिषद में मैंने पता कि तो कहा गया कि पति का नाम हटवा लो, तो विधवा पेंशन शुरु कर देंगे, लेकिन पति की जगह मुझे ही मृत घोषित कर दिया गया। मुझे लाड़ली बहना योजना का लाभ चाहिए। प्राइवेट क्लिनिक में काम करके तीन हजार रुपए महीना आते हैं और विधवा पेंशन के 600 रुपए मिलते है। जिससे गुजारा करने में बड़ी दिक्कत हो रही है।

आगे महिला ने बताया कि उसे आश्वासन दिया गया है कि लाड़ली बहना योजना का लाभ जल्द मिलेगा।