अंग्रेजों के जमाने में बनी जिला जेल को 204 साल हो चुके हैं
बैतूल. शहर के बीचों बीच छह एकड़ में स्थित जिला जेल को 204 साल हो चुके हैं। इन सालों में नई जेल के निर्माण को लेकर पिछले दस सालों से कागजी घोड़े दौड़ रहे है, लेकिन एकमुश्त जमीन आवंटित नहीं होनेे के कारण जेल का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। नई जिला जेल निर्माण के लिए कुल 50 एकड़ जमीन की मांग जेल विभाग द्वारा किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा ग्राम कढ़ाई में 25 एकड़ जमीन स्वीकृत की गई है, शेष 15 एकड़ जमीन चिन्हित होने के बाद आवंटन को लेकर मामला अधर में लटका हुआ है। जेल विभाग की माने तो जब तक 40 एकड़ जमीन आवंटन नहीं हो जाती है तब तक जेल के निर्माण होना मुश्किल है। शासन द्वारा पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत नई जिला जेल का निर्माण किया जाना है।
200 सालों से ज्यादा पुरानी जेल में रह रहे बंदी
बैतूल की जिला जेल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में सन 1817 में किया गया था। तब से अब तक जिला जिले को बने 204 साल बीत चुके हैं। 6 एकड़ रकबे में बनी जिला जेल बंदियों की बढ़ती संख्या के मुकाबले में छोटी पड़ गई है। वर्तमान में जिला जेल की कुल क्षमता 330 बंदियों की बताई जाती है लेकिन जिले में जिस तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं उससे रोजाना जेल में बंदियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में बंदियों के लिए भी जेल में मुश्किलें बढ़ रही है।
25 एकड़ जमीन भर मिली 15 एकड़ के लिए प्रयास
नई जिला जेल के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कढ़ाई में 25 एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया गया है, लेकिन जिला जेल द्वारा 50 एकड़ जमीन की मांग की गई थी। 15 एकड़ जमीन और चिन्हित की गई है लेकिन इसका आवंटन अभी तक जेल विभाग को नहीं किया गया है। इस वजह से नई जेल के निर्माण में भी लेटलतीफी हो रही है। जेल विभाग की माने तो यदि 40 एकड़ जमीन हो जाती है जेल निर्माण को लेकर जमीन सभी दस्तावेज जेल शासन को भेज दिए जाएंगे लेकिन फिलहाल 15 एकड़ जमीन के आवंटन को लेकर मामला अधर में लटका हुआ है।
नई जेल बनी तो मिलेगी कई सुविधाएं
यदि भविष्य में नई जेल का निर्माण किया जाता है तो कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें जिला जेल के अंदर ही अस्पाल का निर्माण किया जाएगा। जेल की क्षमता 800 बंदियों की जाएगी। जेल में स्कूल, लायब्रेरी और सभा भवन जैसी सुविधाएं भी बंदियों को मिलेगी। इसके अलावा जेल कैम्पस के अंदर ही जेल कर्मचारियों के आवास भी बनाए जाएंगे। वर्तमान में जिला जेल अंग्रेजों के जमाने की बनी हुई है। बीच-बीच में इसमें कई बदलाव किए गए। क्षमता बढ़ाने के लिए नए बैरिक भी बनाए गए लेकिन अब जेल के अंदर जगह नहीं होने के कारण विस्तार करना संभव नहीं रहा।
पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत होगा निर्माण
जिला प्रशासन द्वारा जिला जेल को पुर्नघनत्वीकरण योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत चिन्हित सरकारी जमीन की नीलामी की जाती है। नीलामी से जो राशि प्राप्त होती है उससे परियोजना में शामिल निर्माण कार्य कराए जाते हैं। शेष राशि जो बच जाती है उसे शासन को कोष में जमा किया जाता है। बताया गया कि जिला जेल की जमीन का कुछ महीनों पहले हाउसिंग बोर्ड एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर मूल्यांकन किया गया था। जमीन का मूल्यांकन 70 से 75 करोड़ के लगभग होना बताया गया था। इसी आधार पर कलेक्टर द्वारा नई जेल के निर्माण को पुर्नघनत्वीकरण योजना में शामिल किया गया है।
इनका कहना
जिला प्रशासन से नई जेल के निर्माण के लिए 50 एकड़ की डिमांड की गई थी। 25 मिल गई है। शेष 15 एकड़ चिन्हित की गई है। जिसका आवंटन होना है। जमीन मिलते ही जेल शासन को नई जेल के निर्माण को लेकर सभी दस्तावेज भेज दिए जाएंगे।
- योगेंद्र पंवार, जेलर जिला जेल बैतूल
Published on:
14 Mar 2022 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
