22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेवन केवि लाइन से जिंदगी को खतरा

घरों और स्कूल भवन के ऊपर झूल रही लाइनट्रांसफार्मर के पास भी खुले पड़े हैं तारकभी भी हो सकता है हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Jul 23, 2017

Swinging electric wire

Swinging electric wire

कोथलकुंड.
कोथलकुंड ग्राम में इलेवन केवी लाइन का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन टूटते बिजली के तार और घरों को छूकर जाती इलेवन केवी लाइन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम पंचायत कोथलकुंड के उपसरपंच विजय राठौर, पिंटू राठौर, प्रणय वाजपेयी, अलकेश राठौर, आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि बीते चालीस वर्षों से बिजली कंपनी द्वारा ग्राम स्तर पर मेंटेनेंस का काम नहीं किया गया है।

जगह-जगह बिजली तारों को ज्वाइंट कर बांस की कमछियों का सहारा दिया है। तेज हवा चलने पर बिजली के तार आपस में टकराते हैं जिससे स्पार्किंग होने पर आग लगने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में लगे ज्यादातर बिजली के पोल तिरछे हो गए हैं जो कभी भी धराशाही हो सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में भी लगे कुछ पोल क्षतिग्रस्त है जिसे दूसरे पोलों का सहारा देकर खड़ा किया गया है।

उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में तेज हवा चलने पर तार आपस में टकराते हैं जो घरों की दीवारों में कंपन सा होने लगता है ऐसे में करंट फैलने का डर भी लगा रहता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों को कई बार तारों की ऊंचाई बढ़ाने और क्षतिग्रस्त हो चुके पोलों को बदलने की मांग कर चुके हैँ पर हर बार अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि झूलते तारों से दिन ब दिन खतरा बढ़ता जा रहा है।