कोथलकुंड ग्राम में इलेवन केवी लाइन का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन टूटते बिजली के तार और घरों को छूकर जाती इलेवन केवी लाइन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम पंचायत कोथलकुंड के उपसरपंच विजय राठौर, पिंटू राठौर, प्रणय वाजपेयी, अलकेश राठौर, आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि बीते चालीस वर्षों से बिजली कंपनी द्वारा ग्राम स्तर पर मेंटेनेंस का काम नहीं किया गया है।