प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के लिए 14 नवंबर को बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साकादेही में आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर मैदानी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। साकादेही में बालाजी कॉलेज के पास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है।
बैतूल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के लिए 14 नवंबर को बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साकादेही में आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर मैदानी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। साकादेही में बालाजी कॉलेज के पास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है।
दमोह के हेलीपेड जैसी चूक बैतूल में न हो, इसलिए हेलीपेड के निर्माण में काफी सतर्कता बरती जा रही है। हेलीपेड से 150 मीटर दूर ही सभा स्थल बनाया गया है। पीएम हेलीपेड से उतरकर सीधे गाड़ी में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचेंगे। एक-दो दिन में एसपीजी हेलीपेड का निरीक्षण करने के लिए बैतूल आ सकती है।
60-60 मीटर की दूरी में तीन हेलीपेड:
पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर साकादेही में तीन अलग-अलग हेलीपेड का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बताया गया कि 100 बाय 100 मीटर के एरिये में यह तीनों हेलीपेड बनाए जाएंगे। एक हेलीपेड 15 मीटर के रेडीअस का होगा।
तीनों हेलीपेड के बीच 60-60 मीटर की दूरी होगी। हेलीपेड का निर्माण करा रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक हेलीपेड पूरी तरह से डामरीकृत बनाया जा रहा है।
दमोह घटना के बाद हेलीपेड की मजबूती पर ध्यान
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बुधवार को चुनावी सभा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। दमोह में हेेलीकॉप्टर लैंड होते ही एक टायर डामर में 4 इंच से अधिक धंस गया था। पीएम की सुरक्षा के मापदंडों में इसे बड़ी चूक माना जा रहा है। इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए हेलीपेड के निर्माण में गंभीरता बरती जा रही है।
स्वयं अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर अपनी देखरेख में हेलीपेड का निर्माण करा रहे हैं। हालांकि एसपीजी भी स्वयं आकर हेलीपेड का निरीक्षण करेगी। यदि कोई कमी पाई जाती हैं तो उसे तत्काल दुरस्त कराया जाएगा। बताया गया कि हेलीपेड के पास दो लेयर में बेरिकेडिंग से सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा।