mp news: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक विधवा महिला के साथ बांधकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि महिला के ससुरालवाले ही हैं। आरोप है कि पति की मौत के बाद ससुरालवाले महिला को जायदाद में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं और जब महिला जायदाद में से हिस्सा छोड़ने को राजी नहीं हुई तो उसके साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि महिला के चार बच्चे हैं।
घटना मोहदा थाना इलाके के एक गांव की है। यहां रहने वाली महिला के साथ लोहे के पाइप से बांधकर मारपीट की गई है। पुलिस ने मारपीट के इस मामले में जेठ-जेठानी और उसके परिवार के पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। महिला ने कलेक्टर से शिकायत कर मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके चार बच्चे है और पति की मौत हो चुकी है। जेठ-जेठानी और उनके बच्चों ने मिलकर घर के ही सामने लोहे के पोल से हाथ-पैर बांधकर 10 जून को मारपीट की। ग्राम के ही सरपंच और ग्रामीणों ने आकर बचाया। जेठ-जेठानी का कहना है कि तुझे जमीन में हिस्सा नहीं देंगे। महिला पर जादू-टोना और शक करते हैं। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने परिवार के 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे धमका रहे हैं।
Published on:
18 Jun 2025 08:24 pm