Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा से पहले यहां होने वाली थी सोनम की शादी लेकिन फिर…

Sonam Raghuwanshi: राजा रघुवंशी से पहले धार के कारोबारी परिवार में शादी के लिए आया था सोनम रघुवंशी का रिश्ता...।

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Jun 17, 2025

sonam raghuwanshi

राजा रघुवंशी मर्डरकेस (ANI)

Sonam Raghuwanshi: मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की साचिश रचने वाली सोनम को लेकर एक और खुलासा हुआ है। इस केस से अब धार का नाता भी जुड़ गया है। सोनम की शादी राजा रघुवंशी से पहले धार में होने वाली थी। धार के कारोबारी के बेटे के लिए सोनम की शादी का रिश्ता आया था और कुंडली भी मिल गई थी लेकिन ज्योतिषचार्य की बात सुनने के बाद रिश्ता तय नहीं हो पाया था।

धार के कारोबारी के बेटे के लिए आया था सोनम का रिश्ता

सोनम की शादी के लिए डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी के रहवासी कारोबारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी से विवाह का प्रस्ताव आया था। यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के माध्यम से आया था। मामा के परिवार को उनके परिजनों ने सोनम का रिश्ता भेजा था। विवाह की बात चली तो दोनों के गुणों का मेल-मिलाप किया गया। इसमें दोनों के 25 गुण मिले थे।

यह भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी ने राजा को मारने का सिग्नल दिया और जैसे ही खून देखा तो…

ज्योतिषाचार्य की बात सुन बदला मन

सोमन और मयंक के 25 गुण मिलने के बाद मयंक के परिवार वालों ने ज्योतिषाचार्य से बात की थी। तब ज्योतिषाचार्य ने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, यह रिश्ता उन्हें गंभीर स्थिति में डाल सकता है। ज्योतिषाचार्य की ये बात सुनने के बाद मयंक के परिवार वालों ने सोनम के विवाह प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था और शादी से इनकार कर दिया था। धार के रघुवंशी परिवार को जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के शामिल होने का पता चला तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि समय पर ज्योतिष ने उन्हें समय रहते बचा लिया।

यह भी पढ़ें- बच्चों के ट्यूशन टीचर से हुई मोहब्बत तो छोड़ा परिवार और अब…

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक