
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)
mp news: मध्यप्रदेश के सतना के बड़ेरा गांव में 11 जून को नहर में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक बिहार का रहने वाला था जो डीएलएड की परीक्षा देने के लिए सतना आया था और यहीं पर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपी भी बिहार के ही रहने वाले हैं और आरोपियों में से फरार आरोपी उसी महिला का पहला पति है जिसके साथ मृतक ने घर से भागकर शादी की थी।
नहर में मिले शव की पहचान तफ्तीश के दौरान पवन कुमार निवासी मधेपुरा बिहार के तौर पर हुई थी। जांच में ये भी पता चला कि पवन डीएलएड की परीक्षा देने के लिए आया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो लोग पवन को ऑटो में बैठाकर ले जाते नजर आए थे। ऑटो की पहचान की गई और जब ऑटो चालक से पूछताछ हुई तो अहम सुराग मिला और मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजीव सिंह के और वीरेन्द्र सिंह दोनों ही निवाही मधेपुरा बिहार के बारे में पता चला। इसके बाद सतना पुलिस ने राजीव सिंह के घर पर दबिश दी तो वो नहीं मिला लेकिन वीरेन्द्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसे पकड़कर सतना लाया गया।
आरोपी वीरेन्द्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि राजीव सिंह और पवन पड़ोसी हैं। पवन कुमार घर पर आकर राजीव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। ट्यूशन पढ़ाते पढ़ाते राजीव सिंह की पत्नी और पवन में अफेयर हो गया। इसके बाद करीब डेढ़ साल पहले राजीव की पत्नी और पवन घर से भाग गए और बेंगलोर में जाकर शादी कर ली। करीब एक महीने पहले पवन और राजीव की पत्नी लौटकर मधेपुरा रहने के लिए आ गए। जिसके बाद राजीव ने पवन को मारने की प्लानिंग की और जब पवन डीएलएड की परीक्षा देने आया तो यहीं पर उसकी हत्या की और वापस मेधपुरा बिहार भाग गए थे।
Published on:
17 Jun 2025 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
