9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सप्रेस-वे मनोहर धाकड़ अश्लील कांड में एक और बड़ा खुलासा…

mp news: मनोहर धाकड़ को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला के साथ अश्लील हरकत देखने के बाद रोहित ने बनवाया था वीडियो...।

2 min read
Google source verification
mandsaur

एक्सप्रेस-वे मनोहर धाकड़ अश्लील कांड में बड़ा खुलासा। (फोटो- सोर्स पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ के अश्लील वीडियो कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। वायरल वीडियो वाले मामले में धाकड़ को ब्लैकमेल करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने ब्लैकमेल करना स्वीकार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

रोहित ने देखा और सांवरलाल ने बनाया वीडियो

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सीसीटीवी कैमरे में सबसे पहले आरोपी रोहित नागर ने मनोहर धाकड़ को हाईवे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दखा था। उसने जैसे ही देखा सांवरलाल को बुलाया और उससे वीडियो बनवाया। उसके बाद अन्य साथी अजय मीणा निवासी भगवानपुरा, कमलेश मेघवाल निवासी रतनपुरा, बने सिंह निवासी सातलखेड़ी के साथ मिलकर मनोहरलाल धाकड़ को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और वहां से निकले।

यह भी पढ़ें- शहडोल से रीवा-इलाहाबाद को जोड़ने वाला पुल टूटा, 30 किमी. का लगाना पड़ रहा चक्कर…


मनोहर धाकड़ को इस तरह किया ब्लैकमेल

पुलिस ने बताया कि मनोहर लाल धाकड़ गाड़ी लेकर जा रहा था तभी वीडियो बनाकर निकले आरोपियों ने एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस धाकड़ की गाड़ी के आगे लगा दी और फिर सभी ने धाकड़ को घेर लिया। धाकड़ को ये कहकर धमकाया कि एक्सप्रेस वे पर अश्लील कांड किया है, उसका वीडियो हमारे पास है। उसके बाद आरोपी बने सिंह ने 50 हजार रुपए मांगे। इस पर 20 हजार रुपए नगद दिए और पांच हजार रुपए ऑनलाइन डाले।

यह भी पढ़ें- एमपी में भरभराकर गिरा ओवरब्रिज का हिस्सा, देखें वीडियो

पैसों से आरोपियों ने की शराब पार्टी

पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेल करने के बाद आरोपियों के पास रुपए आ गए। उसके बाद सभी ने मिलकर शराब पार्टी भी की। थानाप्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि पांचों आरोपी बने सिंह, कमलेश मेघवाल , सांवरलाल माली, अजय मीणा और रोहित नागर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपी एक्सप्रेस वे पर कर्मचारी थे, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के घर के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती…