mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ के अश्लील वीडियो कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। वायरल वीडियो वाले मामले में धाकड़ को ब्लैकमेल करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने ब्लैकमेल करना स्वीकार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सीसीटीवी कैमरे में सबसे पहले आरोपी रोहित नागर ने मनोहर धाकड़ को हाईवे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दखा था। उसने जैसे ही देखा सांवरलाल को बुलाया और उससे वीडियो बनवाया। उसके बाद अन्य साथी अजय मीणा निवासी भगवानपुरा, कमलेश मेघवाल निवासी रतनपुरा, बने सिंह निवासी सातलखेड़ी के साथ मिलकर मनोहरलाल धाकड़ को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और वहां से निकले।
पुलिस ने बताया कि मनोहर लाल धाकड़ गाड़ी लेकर जा रहा था तभी वीडियो बनाकर निकले आरोपियों ने एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस धाकड़ की गाड़ी के आगे लगा दी और फिर सभी ने धाकड़ को घेर लिया। धाकड़ को ये कहकर धमकाया कि एक्सप्रेस वे पर अश्लील कांड किया है, उसका वीडियो हमारे पास है। उसके बाद आरोपी बने सिंह ने 50 हजार रुपए मांगे। इस पर 20 हजार रुपए नगद दिए और पांच हजार रुपए ऑनलाइन डाले।
पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेल करने के बाद आरोपियों के पास रुपए आ गए। उसके बाद सभी ने मिलकर शराब पार्टी भी की। थानाप्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि पांचों आरोपी बने सिंह, कमलेश मेघवाल , सांवरलाल माली, अजय मीणा और रोहित नागर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपी एक्सप्रेस वे पर कर्मचारी थे, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।
Published on:
15 Jun 2025 06:46 pm