10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल से रीवा-इलाहाबाद को जोड़ने वाला पुल टूटा, 30 किमी. का लगाना पड़ रहा चक्कर…

mp news: बाणसागर पुल का करीब एक मीटर का हिस्सा टूटने से पुल पर से बंद हुआ आवागमन, वाहन चालकों को 30 किमी. का लगाना पड़ रहा अतिरिक्त चक्कर...।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdol

शहडोल से रीवा-इलाहाबाद को जोड़ने वाला पुल टूटा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल से रीवा-इलाहाबाद को जोड़ने वाले बाणसागर पुल का हिस्सा टूटने से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। पुल का हिस्सा टूटने से पुल पर से आवागमन बंद कर दिया गया है और उसके कारण अब इस पर से होकर गुजरने वाले वाहनों को 30 किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिसके कारण पैसों के साथ साथ वक्त की भी बर्बादी हो रही है।

30 किमी का लगाना पड़ रहा चक्कर

सोन नदी पर बने बाणसागर पुल का निर्माण 1986 में हुआ था। करीब 39 साल बाद 10 जून को पुल का करीब 1 मीटर का हिस्सा टूटने के कारण पुल को बंद कर दिया गया है। पुल के बंद होने के कारण अब शहडोल से रीवा जाने वाले लोगों को बुढ़वा होकर जाना पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें 30 किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है जिससे पैसे और समय दोनों की बर्बादी हो रही है।

यह भी पढ़ें- एमपी में भरभराकर गिरा ओवरब्रिज का हिस्सा, देखें वीडियो

सुधार कार्य में लापरवाही बरती जाने का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाणसागर पुल के टूट जाने के बाद उस पर से आवागमन बंद कर दिया गया है। जिसके कारण रीवा जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल की मरम्मत का काम किया जा रहा है लेकिन काम की रफ्तार काफी धीमी है। अधिकारी इसे हलके में ले रहे हैं जबकि ये शहडोल से रीवा-इलाहाबाद जाने का प्रमुख मार्ग है।

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के घर के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती…