mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आग में झुलसे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने पुलिस को दिए बयान में अपनी गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
घटना शहर के माधौगंज थाना इलाके के बिलगैया पुरा की है जहां प्रीतम विहार कॉलोनी में बीती रात अजय कुशवाह नाम के युवक ने एक युवती के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि युवक का लंबे समय से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती रात अजय प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था लेकिन प्रेमिका जब घर से बाहर नहीं आई तो अजय ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला और खुद को आग लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और अजय को अस्पताल पहुंचाया।
आग से अजय करीब 70 फीसदी जल गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती अजय ने पुलिस को दिए बयान में प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि युवती ने शादी का झांसा देकर उसे पहले तो अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे पैसे ऐंठती रही और जब शादी करने के लिए कहा तो मना कर दिया। इतना ही नहीं अजय के मुताबिक प्रेमिका उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Published on:
15 Jun 2025 04:46 pm