18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में भरभराकर गिरा ओवरब्रिज का हिस्सा, देखें वीडियो

mp news: रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का हिस्सा देर रात काम करते वक्त भरभराकर गिर गया, इंजीनियर ने मानी टेक्निकल गलती...।

under-construction over bridge part collapsed
under-construction over bridge part collapsed। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा बीती रात अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद इंजीनियर ने हादसे के लिए टेक्निकल गलती होना स्वीकार किया है।

देखें वीडियो-

ओवरब्रिज का हिस्सा भरभराकर गिरा

हादसा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 12:10 बजे हुआ। घटना के उस वक्त हुई जब मजदूर ओवरब्रिज पर वाइब्रेटिंग व कंक्रीट भरने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्रिज का निर्माणाधीन हिस्सा भरभराकर गिर गया और वहां काम कर रहे मजदूर उससे नीचे आ गिरे। गनीमत रही कि उस समय कोई मजदूर पुल के निचले हिस्से में मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह ओवरब्रिज लगभग 80 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सोमवार को लाड़ली बहनों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, खातों में आएंगे पैसे..

इंजीनियर ने माना तकनीकी चूक हुई

साइट इंजीनियर प्रवीण पांडे ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि कैपेसिटी से अधिक वाइब्रेटिंग कर दी गई थी, जिससे ब्रिज का हिस्सा असंतुलित होकर गिर गया। उन्होंने इसे तकनीकी चूक स्वीकार किया। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित निर्माण एजेंसी को सूचना दी गई है और हादसे की तकनीकी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी की इस 'कमजोरी' का सोनम ने उठाया फायदा और…