
So far, 100 suspected patients have been sent for corona examination
बैतूल। मार्च माह में निजामुद्दीन दिल्ली के इलाके में भ्रमण करने वाले जिले के लोगों का सेम्पल भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया हैं। जिले भर से लगभग ४४ लोग इस दौरान दिल्ली निजामुद्दीन भ्रमण के लिए पहुंचे थे। इनमें सबसे अधिक संख्या बैतूल शहर और आसपास के लोगों की बताई जा रही है। वहीं जिले के अन्य ब्लॉकों में रहने वाले हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सेम्पल लिए गए हैं। हालांकि इनमें कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं है। वैसे जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा अब एक सैकड़ा पर पहुंच गया है। रविवार को १८ मरीजों के सेम्पल जांच के लिए गए, इनमें १५ लोग दिल्ली भ्रमण से आए वाले बताए जाते हैं। अन्य बाकी लोगों के भी सेम्पल लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या एक से ऊपर नहीं बढ़ पाई है। भेजे गए सेम्पलों में से अभी तक ६९ मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। इसमें डॉ रजनीश शर्मा और ड्रायवर शामिल है जिनकी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है। डॉक्टर द्वारा कोरोना पॉजीटिव मरीज की कागजी खानापूर्ति की गई थी जिसकी वजह से उन्हें क्वारंटाइन किया गया था और जांच के लिए सेम्पल भेजा गया था। ३० मरीजों की रिपोर्ट आना अभी शेष बताया जा रहा है। वैसे चिकित्सक शेष ३० मरीजों की जांच रिपोर्ट को लेकर भी आश्वस्त हैं क्योंकि जिन लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं उन्हें कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे लेकिन कोरोना पॉजीटिव मरीज के संपर्क या ट्रेवल हिस्ट्री की वजह से उनके भी सेम्पल भेजे गए हैं। वैसे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति पता चल सकेगी। फिलहाल तो स्वास्थ्य विभाग उन्हें कोरोना संदिग्ध ही मानकर चल रहा है।
रविवार को १८ सेम्पल लिए गए
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा १८ नए मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। जिससे जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा १०० पर पहुंच गया है। जबकि शनिवार को संदिग्ध मरीजों की संख्या ८२ थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक १०० मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से ६९ की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। भैंसदेही के एक युवक को ही सिर्फ कोरोना पॉजीविट निकला था। जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में चल रहा है। चिकित्सक मरीज की हालत में सुधार होना बता रहे हैं।
२८ हजार से ऊपर पहुंची स्क्रीनिंग की संख्या
जिले में कोरोना पॉजीविट मरीज के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग का तेज कर दिया है। अभी तक जिले में २८ हजार ७७ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं। ये वे लोग हैं जो जिले के बाहर से आए हैं। स्क्रीनिंग के दौरान अभी तक सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की संख्या भी २ हजार ५६० पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन में ५५ लोगों को भर्ती रखा गया है। जबकि आयसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या ६ बताई जाती है। वहीं होम आयसोलेशन की संख्या २ हजार ८२८ और डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या १ हजार २६७ बताई जाती है।
इनका कहना
- मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। मैं सीएमएचओ से बात करके जानकारी लेता हूं।
- राकेश सिंह, कलेक्टर बैतूल।
Published on:
13 Apr 2020 05:03 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
