
Plaster was being done on the third floor, two laborers died due to br,Plaster was being done on the third floor, two laborers died due to br,Plaster was being done on the third floor, two laborers died due to br,Plaster was being done on the third floor, two laborers died due to br
बैतूल। सोनाघाटी में विधायक के सतपुड़ा वेली स्कूल में निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर प्लास्टर के दौरान चेली टूटने से दो मजदूरों की मंगलवार दोपहर बाद मौत हो गई। एक अन्य घायल का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मजदूरों को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल सोनाघाटी में पांच मंजिल भवन का काम चल रहा है। यहां पर तीसरी मंजिल पर प्लास्टर हो रहा है। लकड़ी की चेली बनाकर तीन मजदूर शेख एजाज पिता शेख अकरम(१८) निवासी भीलवाटेक, लतेश पिता गोविंद उइके(१८) निवासी गोंडीगौला सांईखेड़ा,शेख महबूब (२९) भीलवाटेक काम कर रहे थे। दोपहर में तीन बजे के लगभग चेली में लगी बल्ली अचानक टूट गई। तीनों मजदूर चेली के साथ ही नीचे आ गए। सिर,हाथ और मुंह में गंभीर चोट लगने से तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से दो मजदूरों शेख एजाज और लतेश को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं महबूब को लिंक रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सतपुड़ा वेली स्कूल का संचालन विधायक निलय डागा के परिवार के माध्यम से किया जाता है।
बल्ली टूटी और नीचे आ गए
भवन निर्माण में ही काम पर लगी प्रत्यक्षदर्शी ममता हजारे निवासी सोनाघाटी ने बताया वह भी यही पर काम कर रही है। जिस समय घटना हुई मैं सीमेंट लेने जा रही थी। एकदम से चेली टूटी और तीनों नीचे आ गए। मैं जोर-जोर से चिल्लाई और बेहोश हो गई।
पेटी कांंटे्रक्टर के बेटे की मौत
भवन का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा है। भवन बनाने का ठेका बैतूल के ही ठेकेदार मेहराज खान ने लिया है। पेटी पर यह ठेका शेख अकरम ने लिया है। अकरम के बेटे एजाज की मौत भी घटना मेंं हुई है।
इनका कहना
तीसरी मंजिल पर प्लास्टर के दौरान चेली टूटने से दो मजदूरों की मौत हुई है। एक मजदूर घायल है। मामले की जांच की जाएगी। ठेकेदार या फिर अन्य किसी की लापरवाही सामने आने पर केस दर्ज किया जाएगा।
अजय सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी बैतूल।
Published on:
02 May 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
