20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमर्स छात्रों को पढ़ाई के साथ नौकरी का मौका, 8 हजार रुपए स्टाइपेंड पक्का!

apprenticeship program: बैतूल के पीएमश्री जेएच कॉलेज में सत्र 2025-26 से तीन नए कोर्स शुरू होंगे। छात्रों को अप्रेंटिसशिप के साथ 8 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बेतुल

image

Akash Dewani

May 19, 2025

PM Shri JH College of Betul will start Three new course and apprenticeship program from the session 2025-26 in mp news

apprenticeship program: बैतूल के पीएमश्री जेएच कॉलेज में इस सत्र से तीन नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। छात्रों को कोर्स के दौरान छात्रवृत्ति भी मिलेगी। प्रत्येक कोर्स में 40-40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। शासन से यह कोर्स संचालित किए जाएंगे। इस वजह से छात्रों को फीस भी कम लगेगी।

स्टूडेंट्स को मिलेगा स्टाइपेंड, कॉलेज प्रिंसिपल ने दी जानकारी

पीएमश्री जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ मीनाक्षी चौबे ने बताया राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एडीईपी (अप्रेंटिसशिप एबेडेड डिग्री प्रोग्राम) के तहत बीकॉम बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस, बीकॉम रिटेल मैनेजमेंट, बीकॉम लॉजिस्टिक्स कोर्सेस की शुरुआत हो रही है। प्रत्येक कोर्स में 40-40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

शासन से यह कोर्स संचालित किए जाएंगे। इस वजह से छात्रों को फीस भी कम लगेगी। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत युवाओं को कौशल आधारित एवं रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। एडीईपी पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में 6 से 12 महीने की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, जिसमें उन्हें न्यूनतम 8 हजार प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी मिलेगा।

यह भी पढ़े - तालाब किनारे मछली पकड़ रहे युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत 2 गंभीर

कोर्स का क्या होगा फायदा

यह कोर्स छात्रों को न केवल अकाद‌मिक ज्ञान देगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्री से जुड़ाव का भी अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि एडीईपी के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी रुचि के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा और उन्हें स्नातक की डिग्री के साथ-साथ रोजगार की बेहतर संभावनाएं भी मिलेगी। छात्र-छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।