29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाइकर्मियों को नपाध्यक्ष ने वितरण किए रेनकोट

नगरपालिका परिषद सारनी में है 285 सफाई कर्मी

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Pradeep Sahu

Aug 19, 2018

Raincoat distributed to the Safaiakarmis

सफाइकर्मियों को नपाध्यक्ष ने वितरण किए रेनकोट

सारनी. नगरपालिका परिषद सारनी के सभी मैदानी कर्मचारियों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ, सभापति और पार्षदों की मौजूदगी में रेनकोर्ट (बरसाती) का वितरण किया। इसके बाद नपा द्वारा रेनकोर्ट वितरण किया गया। गौरतलब है कि नगरपालिका परिषद सारनी में 285 सफाई कर्मी है जो ठंड, बरसात और गर्मी तीनों सीजन में बिना अपनी कोई परवाह किए शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे रहते हैं। गुरुवार देर शाम सफाई कर्मियों को नपाध्यक्ष आशा भारती, सीएमओ पवन कुमार राय, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, सभापति अजय साकरे, स्वच्छता निरीक्षक कमल किशोर भावसार, प्रवीण सूर्यवंशी, जगदीश पवांर, दिलीप भालेकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि बीते दिनों वार्ड नंबर 5 के पार्षद रेवाशंकर मगरदे द्वारा सफाई कर्मियों को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग सीएमओ से की गई थी। इसके बाद नपा द्वारा रेनकोर्ट वितरण किया गया।

जनहित के कार्य को लेकर गंभीर नहीं है नपा : व्यापारी संघ
सारनी. नपा सारनी पर कालीमाई व्यापारी संघ ने जनहित के कार्यों के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाकर नाराजगी जाहिर की है। कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े ने शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर असंतोष जाहिर किया है। व्यापारी संघ का कहना है कि वर्षाकाल में दुकानों के सामने पानी थमने और कीचड़ होने से व्यापारी, उपभोक्ता दोनों परेशान है। इन छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर बार-बार ज्ञापन देने के अलावा मौखिक सूचना दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारी संघ द्वारा कहा गया है कि बाजार में चबूतरे, बिजली, पानी की व्यवस्था भी एक साल में नहीं की गई। वहीं मुख्य बाजार और वार्डों में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। देवेन्द्र सोनी कहते हैं कि छोटे-छोटे कार्य करने में नपा द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही। मुस्ताक कादरी, प्रकाश शिवहरे ने कहा कि व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर न तो नपाध्यक्ष द्वारा ध्यान दिया जाता है और ना ही मुख्य नपा अधिकारी द्वारा।