22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़े, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में साढ़े चौतीस हजार का जुर्माना

घोड़ाडोंगरी में पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दो लोगों के विरूद्ध न्यायालय द्वारा ३४ हजार ५०० रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
ड्रिंक एंड ड्राइव

Police raids vehicles in the city late in the evening

बैतूल/घोड़ाडोंगरी। जिले में नए पुलिस अधीक्षक की आमद के साथ ही पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है। पिछले दो -तीन दिनों से पुलिस द्वारा बैतूल शहर में चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की धरपकड़ की जा रही है। नियम विरूद्ध वाहन चलाए जाने और लायसेंस नहीं होने पर वाहन चालकों पर जुर्माना अधिरोपित किया जा रहा है। इधर घोड़ाडोंगरी में पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दो लोगों के विरूद्ध न्यायालय द्वारा ३४ हजार ५०० रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए थे। जिनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।साथ ही वाहनों में रखा सामान भी चेक किया जा रहा है कोई मादक पदार्थ या अवैध शराब की तस्करी तो नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाए जाने के मामले में राहुल पिता मंगल धुर्वे निवासी कुही के विरूद्ध १७हजार ५०० रुपए का जुर्माना न्यायालय द्वारा किया गया है। इसी प्रकार वाहन चालक शंकर के विरूद्ध भी १७ हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। पुलिस द्वारा बैतूल शहर में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के कारण दोपहिया वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को चौराहे पर देखते ही वाहन चालक दूसरी गली से भाग निकलते हैं, लेकिन पुलिस भी वाहनों की धरपकड़ करने के लिए चौक गाड़ी खड़ी कर पैदल सड़क पर निकल रही है। तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, हेलमेट नहीं होने पर वाहनों को पकड़ कर चालानी कार्रवाई कर रही है।