
हरदा. जिला न्यायालय परिसर में विजयी पदाधिकारियों का स्वागत करते अधिवक्तागण।
हरदा. जिला न्यायालय परिसर में सोमवार शाम को विभिन्न पदों के लिए हुए जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम आठ राउंड में घोषित हुए। इसमें जहां अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता संजय शांडिल्य विजयी रहे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर चंदनसिंह राजपूत ने जीत हासिल की। वहीं सचिव पद सुदीप मिश्रा ने हासिल किया। इसके अलावा आरक्षित, अनारक्षित कार्यकारिणी सदस्यों, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल, महिला आरक्षित कार्यकारिणी पद के उम्मीदवारों ने भी अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत प्राप्त की। सभी पदों के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद न्यायालय परिसर में निर्र्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके जिला न्यायालय परिसर से विजयी प्रत्याशियों का जुलूस निकला, जो आंबेडकर चौक पर पहुंचा। जहां पर उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुलूस वापस नारायण टॉकीज होते हुए कुलहरदा में दुर्गा मंदिर के पास विजयी अध्यक्ष संजय शांडिल्य के घर पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल अधिवक्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
------------------------------------
नए अध्यक्ष संजय शांडिल्य की प्राथमिकताएं
- अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए सदैव खड़े रहेंगे।
- अधिवक्ता संघ कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
- नागरिकों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए अच्छे अधिवक्ता तैयार किए जाएंगे।
- न्यायालय परिसर में बिना दबाव और भय के कार्य करने के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे।
- अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लि प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को उठाएंगे।
------------------------------------
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को मिले वोट
1. संजय शांडिल्य - 133
2. रेवाराम पटेल - 97
3. अमर यादव - 85
विजयी प्रत्याशी - संजय शांडिल्य
------------------------------------
उपाध्यक्ष पद उम्मीदवार
1. चंदन राजपूत - 186
2. संदीप स्वामी - 131
- चंदन सिंह राजपूत विजेता।
------------------------------------
सचिव पद के उम्मीदवार
1. सुदीप मिश्रा - 173
2. उपेंद्र अग्रवाल - 133
सुदीप मिश्रा विजेता।
------------------------------------
सहसचिव पद के उम्मीदवार
1. अजय गोरखे -135
2. जगदीश वर्मा -131
3. वीरेन्द्र मंडलोई - 49
अजय गोरखे विजेता।
------------------------------------
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
1. रामचंद्र सोनी - 197
2. अमित कैथवास - 90
3. शरद तिवारी - 30
रामचंद्र सोनी विजेता।
------------------------------------
ग्रंथपाल पद के उम्मीदवार
1. ओमप्रकाश गुर्जर - 146
2. अकलेश भाटी - 104
3. रुपक कुशवाह - 62
ओमप्रकाश गुर्जर विजेता।
------------------------------------
आरक्षित कार्यकारिणी सदस्य पद उम्मीदवार
1. नमन शर्मा -191
2. सिद्धार्थ बंसल - 164
3. आनंद चोयल - 150
4. उमेश सेजकर - 118
तीन सदस्य विजयी रहे।
------------------------------------
अनारक्षित कार्यकारिणी सदस्य पद उम्मीदवार
1. रजत शर्मा - 197
2. लोकेश डोंगरे - 186
3. लखन पटेल - 139
4. गोपाल जगनवार- 132
5. अनिल बौरासी - 125
6. इमरान शाह - 86
रजत शर्मा, लोकेश डोंगरे, गोपाल जगनवार एवं लखन पटेल विजेता।
------------------------------------
महिला आरक्षित कार्यकारिणी पद पर मंजू नेमा निर्विरोध निर्वाचित हुई। टिमरनी तहसील अधिवक्ता संघ से शिवम राजपूत तथा खिरकिया अधिवक्ता संघ से कार्तिक राय प्रतिनिधि के रूप में चयनित हुए हैं।
Published on:
28 Aug 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
