
A crowd of students in the college taking admission
बैतूल। यूजी कक्षा में प्रवेश लेना है तो छात्रों को अपना मोबाइल साथ लेकर आना होगा। मोबाइल साथ नहीं लाने पर छात्रों के प्रवेश नहीं हो पा रहे है, जिसकों लेकर छात्र परेशान हो रहे है। उच्च शिक्षा विभाग द्वार इस बार प्रवेश प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए है। कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों के मोबाइल पर छात्रों के फार्म लॉक करने के लिए ओटीपी पहुंच रहे है। जिसके चलते छात्र परेशान हो रहे है। छात्र के मोबाइल प्राप्त ओटीपी के आधार पर ही छात्र के प्रवेश फार्म को आईटीसेल द्वारा लॉक किया जा रहा है। लेकिन कई छात्रों को मोबाइल पर मैसेज आने की जानकारी नहीं होने से मोबाइल को लेकर परेशान हो रहे है। छात्रों को मजबूरी में जिसके नंबर पर मैसेज जा रहे है, उन्हे फोन कर ओटीपी पुछना पड़ रहा है, जिसके बाद ही कॉलेजों में छात्रों के फार्म लॉक हो पा रहे है। शनिवार शात तक कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की भीड़ रही।
अंतिम तिथि के चलते रविवार को खुले रहेगें कॉलेज
प्रवेश प्रक्रिया का सोमवार को अंतिम दिन है। अंतिम दिन के एक दिन पहले रविवार होने को अवकाश के दिन भी जिले में संचालित सभी शासकीय कॉलेजों खुले रहेंगे। इस दौरान सत्यापन एवं फीस लिंक ईनीटिएट करा सकेंगे। पीजी कक्षा में प्रवेश के लिए फार्म का सत्यापन करने का रविवार को अंतिम दिन है। अंतिम दिन छात्रों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर बनाने के निर्देश जारी किए है।
ओटीपी से रूकी निजी कॉलेजों की मनमानी
प्रवेश लेने पहुंचे छात्रों का कहना है निजी कॉलेजों द्वारा छात्रों के दस्तावेज लेकन अपने आप ही प्रवेश करा दिया जाता है, लेकिन अब ओटीपी सिस्टम के चलते निजी कॉलेजों जब तक छात्र प्रवेश लेने कॉलेज में नहीं पहुंचेगा तक तक सीट लॉक नहीं हो सकती है। कई छात्रों की सिम गुम जाने या फिर किसी और का नंबर डाल देने से ओपीटी को लेकर परेशान होना पड़ रहा है।
इनका कहना
पीजी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने का रविवार को अंतिम दिन है, जिसके चलते रविवार को दिन भर सभी शासकीय कॉलेज खुले रहेगें। छात्रों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएगें।
डॉ केआर मगरदे प्राचार्य जेएच कॉलेज बैतूल।
Published on:
30 Jun 2019 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
