31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताप्ती जन्मोत्सव : मां ताप्ती को 151 साडिय़ों की चढ़ाई चुनरी

मां ताप्ती को 151 साडिय़ों की चढ़ाई चुनरी

3 min read
Google source verification
tapti janmotsava in multai

ताप्ती जन्मोत्सव : मां ताप्ती को 151 साडिय़ों की चढ़ाई चुनरी

मुलताई. पुण्य सलिला मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर गुरुवार को पवित्र नगरी में श्रद्घालुओं का सैलाब ही उमड गया। नगर सहित पूरे क्षेत्र एवं दूसरे जिलों तथा अन्य प्रदेशों से लगभग डेढ लाख से ज्यादा श्रद्घालुओं ने मुलताई में ताप्ती के चरणों में शीश झुकाया और पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सुबह 6 बजे से ही नगर में श्रद्घालुओं का तांता लगना प्रारंभ हो गया तथा दोपहर तक भीड चरम पर पहुंच गई, जिससे ताप्ती तट पर तिल भर भी जगह नहीं बची। इस अवसर पर पूरे ताप्ती तट को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह तोरण द्वार तथा लाईटिंग सहित बेलून से प्रदक्षिणा मार्ग को ऐसे सजाया गया जिससे पूरा प्रदक्षिणा मार्ग रंग बिरंगा तथा आकर्षक नजर आया।
इस पावन अवसर पर ताप्ती मंदिर में मां ताप्ती की प्रतिमा को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया जिससे प्रतिमा की दिव्यता देखते ही बनती थी। आयोजन में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों का सक्रिय सहयोग रहा, जिससे मां ताप्ती का जन्मोत्सव ऐतिहासिक बन गया। इधर सुबह 5 बजे मां ताप्ती का वैदिक मंत्रों के साथ दुग्धाभिषेक किया गया, वहीं सूरत से आए एक दल द्वारा मां ताप्ती का पूजन किया गया।

चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
पवित्र नगरी में जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से लेकर रात तक लाखों श्रद्घालु पहुंचे, इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही तथा कहीं भी अप्रिय घटना नहीं घटी। एएसपी घनश्याम मालवीय तथा एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ल द्वारा हर थोडी देर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी जहॉ मौजूद रहे, वहीं महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए और पुलिस द्वारा माइक से सावधानी बरतने के निर्देश दिए जाते रहे।

ताप्ती सरोवर की परिक्रम कर चढ़ाई चुनरी
श्रद्घालुओं द्वारा गुरुवार की सुबह 11 बजे से ताप्ती तट से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त हेमत विजयराव देशमुख, हनि सरदार, हरिश पटेल, मोनू खंडेलवाल सहित हजारों श्रद्घालुओं ने द्वारा 151 साडि़यों की चुनरी पूरे भक्ति भाव के साथ चढाई गई। इस दौरान चुनरी लेकर भक्तों ने ताप्ती सरोवर का परिक्रमा ढोल ढमाकों के साथ लगाया गया। सुबह ताप्ती तट पर बडी संख्या में श्रद्घालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की, जिसके बाद मां ताप्ती को चुनरी अर्पित की गई।
नगर में दो सौ से ज्यादा स्थानों पर भंडारे
मां ताप्ती जन्मोत्सव पर सुबह से ही भंडारों का दौर प्रारंभ हो गया जो रात तक चलता रहा। नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों सहित जागरूक नागरिकों ने बस स्टेंड, काली मंदिर के सामने, ताप्ती आरती घाट के पास, गाायत्री मंदिर सहित स्टेशन रोड, बैतूल रोड पर सतत भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान लाखों श्रद्घालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की। नगर सहित क्षेत्र से भी श्रद्घालुओं ने मुलताई पहुंचकर भंडारे का आयोजन किया।

धूमधाम से निकली मां ताप्ती की शोभायात्रा
ताप्ती जन्मोत्सव पर दोपहर में मां ताप्ती की भव्य शोभायात्रा के साथ डेढ़ दर्जन झांकियां शामिल हुई । शोभायात्रा में जहां नगर के जय बजरंग अखाडे के पहलवानों ने एक से बढकर एक हैरत अंगेज कारनामे दिखाए। शोभायात्रा गाजे बाजे तथा डीजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसमें श्रद्घालुओं का उत्साह देखने योग्य रहा। शोभायात्रा में जहॉ मां ताप्ती रथ पर सवार होकर निकली, वहीं साक्षात मां ताप्ती की झांकी के दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड उमडी।