31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

२५ घंटे बाद मिला बारालिंग ताप्ती में डूबे आकाश का शव

परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों का सोमवार दोपहर में बारहलिंग खेड़ी ताप्ती में डूबने से मौत हो गई थी। एक युवक का शव तो डूबने के कुछ घंटों बाद ही मिल गया था लेकिन दूसरे युवक का शव देर रात तक नहीं मिल सका था। जिसके बाद सर्चिंग रोक दी गई थी। आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने खेड़ी पहुंचकर पुन: युवक के शव की खोजबीन के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया। नदी के एक किमी तक सर्चिंग की गई लेकिन आखिरकार शाम पांच बजे युवक जहां डूबा था वहीं उसका शव फूलकर नदी के ऊपर आ गया।

2 min read
Google source verification
२५ घंटे बाद मिला आकाश का शव

Home guard jawan while searching for dead body in river

बैतूल। परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों का सोमवार दोपहर में बारहलिंग खेड़ी ताप्ती में डूबने से मौत हो गई थी। एक युवक का शव तो डूबने के कुछ घंटों बाद ही मिल गया था लेकिन दूसरे युवक का शव देर रात तक नहीं मिल सका था। जिसके बाद सर्चिंग रोक दी गई थी। आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने खेड़ी पहुंचकर पुन: युवक के शव की खोजबीन के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया। नदी के एक किमी तक सर्चिंग की गई लेकिन आखिरकार शाम पांच बजे युवक जहां डूबा था वहीं उसका शव फूलकर नदी के ऊपर आ गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया कि रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन ताप्ती नदी के तट बारालिंग स्नान करने गए लोहिया वार्ड बैतूल के दो युवको की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के प्रयास से पानी में डूबे उमेश पिता माणिक जेधे 45 वर्ष के शव को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आकाश साहू 25 वर्ष का शव नहीं मिल पाया था। होमगार्ड की नाव और एनडीआरएफ के सारे प्रयास विफल रहे। दूसरे दिन मंगलवार को पुन: सर्चिंग अभियान चलाया गया। झल्लार पुलिस ने भी सुबह से बारालिंग में डेरा डाल रखा था। थाना प्रभारी राकेश सरयाम ने बताया की मृतक उमेश का शव परीक्षण कर परिजनों को सौं दिया गया है। सुबह से आकाश के शव की तलाश के लिए नदी में सर्चिंग की जा रही थी। शाम पांच बजे के करीब आकाश का शव उसी स्थान से मिला जहां वह डूबा था। शव फूलकर स्वयं ही नदी के ऊपर आ गया था। जबकि सर्चिंग टीम ने पूरी नदी को खंगाल दिया था। आकाश का शव मिलने के बाद उसे भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है बारालिंग में अनेक लोगों की नदी पार करते हुए मौत हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन की अब भी नींद नहीं खुली। यहाँ पुलिया का निर्माण नहीं किया जा रहा।