22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण, बंदियों को दिया जाने वाला भोजन भी चखा

जिला जेल में प्रताडऩा और भोजन से असंतुष्ट विचाराधीन दो बंदी और एक सजाया ता कैदी ने पूर्व में जहर पीकर और गिलास से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसमें एक बंदी की मौत भी हो चुकी है। जेल में लगातार हो रहे इस मामले के बाद न्यायाधीश ने शुक्रवार जिला जेल का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
न्यायाधीश ने जिला जेल में बंदियों को दिया जाना वाला भोजन चखा

The judge tasted the food given to the detainees in the district jail

बैतूल। जिला जेल में प्रताडऩा और भोजन से असंतुष्ट विचाराधीन दो बंदी और एक सजाया ता कैदी ने पूर्व में जहर पीकर और गिलास से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसमें एक बंदी की मौत भी हो चुकी है। जेल में लगातार हो रहे इस मामले के बाद न्यायाधीश ने शुक्रवार जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यवस्था पर संतोष जताया हैै। इससे आशंका है कि जेल अधिकारियों ने न्यायाधीश के निरीक्षण की संभावना को देखते हुए व्यवस्था में सुधार किया हो या फिर बंदियों को समस्या बताने पर धमकाया गया हो।
अपर जिला न्यायाधीश मनोज कुमार मंडलोई ने जिला जेल का शुक्रवार सुबह ११.२७ बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक जेल में ही समस्त स्टॉफ के साथ उपस्थित मिले। मंडलोई जेल में किचन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि खाना बनकर तैयार था। कई बंदी भोजन कर रहे हैं। भोजन की गुणवत्ता देखी और स्वाद भी लिया। मंूग की दाल और आलू पत्ता गोभी की सब्जी का स्वाद अच्छा था। बंदियों को समय पर गरम खाना दिया गया। सभी बैरक में जाकर बंदियों से मुलाकात की। बंदियों ने ाोजन और स्वास्थ्य की अच्छी सुविधाएं मिलने की बात कही। महिला बैरक में पहुंचकर न्यायाधीश ने निरीक्षण किया है। महिलाओं ने भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने की बात कही। जेल परिसर में साफ-सफाई उचित पाई गई। बंदियों को परिजनों से टेलिफोन मुलाकात की व्यवस्था सुचारु रुप से दी जा रही है। जेल निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता अधिकारी डेहरिया भी उपस्थित रहे। न्यायाधीयश मंडलोई ने निरीक्षण के बाद लिखा कि जेल प्रशासन की वर्तमान व्यवस्था से मैं पूर्णत: संतुष्ट हंू।
भोजन व्यवस्था से अंसतुष्ट से थे बंदी
जिला जेल में अधिकारियों की प्रताडऩा और भोजन व्यवस्था से नाखुश
ब्रजेश मालवी और मंटू ने २१ अक्टूबर जेल में ही एसिड पीकर जान देने की कोशिश की थी। जिसमें मंटू की अगले दिन मौत हो गई। अभी तीन दिन पहले सजाया ता कैदी दुलारी पिता सोमला ने भोजन व्यवस्था और प्रताडऩा से तंग आकर गिलास ने अपना गला काटकर जान देने की कोशिश की।