scriptहत्या करने वाला नाबालिग आरोपी खंडवा बाल सुधार गृह और पांच जिला जेल गए | The minor accused of murder went to Khandwa Child Improvement Home and | Patrika News
बेतुल

हत्या करने वाला नाबालिग आरोपी खंडवा बाल सुधार गृह और पांच जिला जेल गए

– एक आरोपी ने खुद की उम्र कम बताई थी, दस्तावेज जांचने पर वह बालिग निकला

बेतुलMay 20, 2023 / 09:49 pm

rakesh malviya

हत्या करने वाला नाबालिग आरोपी खंडवा बाल सुधार गृह और पांच जिला जेल गए

5 आरोपियों को न्यायालय ने जिला जेल भेजा।

हरदा. शहर की जोशी कॉलोनी में गुरुवार की रात को युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जिला जेल भेजा। वहीं एक दिन पहले न्यायालय ने नाबालिग आरोपी को खंडवा के बाल सुधार गृह भिजवाया था। टीआई अनिल राठौर ने बताया कि गुरुवार की रात को जोशी कॉलोनी में किराना दुकान पर बच्चों में विवाद हो गया था। इस दौरान बालक का पिता अय्यूब पिता गनीम खां (42) निवासी सादानी कंपाउंड आरोपियों को समझा रहा था, तभी एक नाबालिग आरोपी, पंकज पिता रामभरोस राठौर, शुभम पिता संतोष राजपूत, दीपक पिता राजेश लखोरे, मोहित लखोरे, रविशंकर उर्फ हग्गू, महेश मीणा, जितेंद्र केवट ने मिलकर अय्यूब पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद भी आरोपी उसे बेल्ट और डंडे से पीटते रहे, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आठ आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था। नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे खंडवा के बाल सुधार गृह में भेजने के आदेश दिए थे। वहीं शनिवार को आरोपी दीपक लखोरे, मोहित लखोरे, शुभम राजपूत, पंकज राठौर, जितेंद्र केवट को जिला जेल भेजा गया। जबकि आरोपी महेश मीणा और रविशंकर उर्फ हग्गू फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने वारदात के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसमें दो लडक़ों ने उनकी उम्र 16-17 साल बताई थी, जिसमें मोहित लखोरे भी शामिल था। लेकिन पुलिस ने उसके घर से आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बुलवाए तो वह बालिग निकला। इस तरह पकड़े गए 6 आरोपियों में से केवल एक ही आरोपी नाबालिग है।

Home / Betul / हत्या करने वाला नाबालिग आरोपी खंडवा बाल सुधार गृह और पांच जिला जेल गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो