22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिकों की कलाई पर सजेगी नन्हें हाथों से बनी राखियां

बार्डर के लिए तीन अगस्त को होंगे रवाना17 साल से लगातार देश की सरहदों पर तैनात सैनिकों के साथ मना रहे रक्षाबंधन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Aug 02, 2017

Program organized

Program organized

बैतूल।
करगिल युद्ध के बाद से देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर रक्षा बंधन का पर्व मनाने वाली बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन-2017 को संजीवनी हायर सेकण्डरी स्कूल से तीन अगस्त को गरिमामय विदाई समारोह में बिदाई दी जाएगी। स्कूल संचालक गजेन्द्र पंवार ने बताया कि यह उनके स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि जो संस्था बीते 17वर्ष से लगातार देश की सरहदों पर तैनात सैनिकों के साथ रक्षा बंधन मना रहीं है उन्हें बिदाई देने का अवसर उन्हें मिल रहा है।

बुधवार दोपहर दो बजे स्कूल के सभागृह में विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, एसपी डीआर तेनीवार, जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया, जिला सैनिक अधिकारी पंकज कुमार, एएसपी घनश्याम मालवीय, एसडीओपी ज्योति उमठ, की मौजूदगी में भारत पाक बार्डर
जैसलमेर
के लिए रवाना होने वाले दल को बिदाई दी जाएगी। युवा नेता आदित्य बबला शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सदस्य डॉ अरुण सिंह भदौरिया, अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, समाज सेवी मनीष दीक्षित, हेमंत पगारिया, एवं हेमंत वागदे्र भी प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे। लायंस-लायनेस क्लब एवं बालाजीपुरम मंदिर द्वारा रुमाल भेंट किए जाएंगे।

समाज सेवी धीरज बोथरा, धीरज हिराणी, गायत्री परिवार, मप्र नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन, कुर्मी क्षत्रिय समाज, पंतजलि योग समिति, आभा तिवारी द्वारा संचालित लेडीज जिम, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल, सृजन साहित्य कुंज, हॉकी संघ सहित समाजसेवी संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा सैनिकों के लिए राखी एवं रुमाल सहित अन्य भेंट की जाएगी। इस दौरान लेडीज जिम की महिलाओं द्वारा भी विशेष प्रस्तुति आभा तिवारी के नेतृत्व में दी जाएगी।