जिले के आठ शासकीय कॉलेज में पढऩे वाले करीब तीन हजार छात्रों को शनिवार जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य के आतिथ्य में स्मार्टफोन का वितरण जेएच कॉलेज में किया जाएगा। छात्रोंं को स्मार्ट फोन देने के पूर्व शुक्रवार को कूपन का वितरण किया गया। इस कूपन के आधार पर मोबाइल दिए जाएंगे। प्रबंधक संचालक मप्र राज्य स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेट भोपाल द्वारा संबंधित कॉलेजों को स्मार्ट फोन उपब्लध कराए जा रहे है। छात्रों को प्रदान किए जाने वाले फोन में माय कॉलेज मेट एप भी उपलब्ध कराया गया है। इस एप के माध्यम से छात्रों को कॉलेज में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर मिलेगी। कॉलेज के छात्रों कहना है कि कॉलेज में अभी तक स्मार्ट फोन के लिए वाई-फाई की सुविधा नहीं की गई है। शुक्रवार एक दिन के लिए वाई-फ्री किया था। कॉलेज में अभी तक स्मार्ट फोन भी नहीं पहुंचे हैं। तीन वर्ष बाद छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश जैन ने बताया कि स्मार्ट फोन शनिवार सुबह तक आ जाएंगे। कॉलेज में 15 स्थानों को वाई-फाई फ्री किया है।