13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उफनती नदी में पत्ते की तरह बह गया ट्रैक्टर, इस तरह बची चालक की जान, वीडियो कर देगा हैरान

-उफनती नदी में पत्ते की तरह बह गया ट्रैक्टर-ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर पानी में फंसा-ग्रामीणों ने बचाई चालक की जान-जिले के चिखलीमाल गांव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
News

उफनती नदी में पत्ते की तरह बह गया ट्रैक्टर, इस तरह बची चालक की जान, वीडियो कर देगा हैरान

बैतूल. मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते एक तरफ तो कई नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं लगभग सभी शहरी इलाके जलमग्न है। प्रदेश के सभी डैम फुल हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर के गेट भी खुल गए हैं। हालांकि, नदी नालों के उफान पर आने के कारण आए दिन लोगों के साथ हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही ही मानी जा रही है। लापरवाही के कारण जान जोखिम में डालने का ताजा मामला प्रदेश के बैतूल में सामने आया।

प्रदेश में लगातार ही लोगों के नदी नाले में बहने के मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके लोगों की लापरवाही के नजारे बढ़ते जा रहे हैं। लगातार ही बहने की घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके लोग भी खुद अपनी जान से खिलवाड़ करने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बैतूल जिले से आया है। जहां ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर पानी की धार में फंस गया। हालांकि, वहां मौजूद ग्रामीणों ने चालक को बचा लिया।

यह भी पढ़ें- MPPEB Recruitment : कई सरकारी विभागों में निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन


1 कि.मी दूर मिली ट्रॉली, देखें वीडियो

आपको बता दें कि, ये मामला बैतूल जिले के चिखलीमाल गांव से सामने आया है, जहां उफनते पुल को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच मझधार में फंस गई। ग्रामीणों ने फौरन रेस्क्यू कर रस्सियों के सहारे चालक को उफनती नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन ट्रॉली ट्रैक्टर से अलग होकर नदी में बह गई। जो बाद में लगभग 1 किलो मीटर दूर जाकर मिली।