13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी जनप्रतिनिधि सांसद-विधायक का किया बहिष्कार

आदिवासी जनप्रतिनिधि सांसद-विधायक का किया बहिष्कार

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Ashok Waiker

Jan 23, 2018

Adivasis rally rally from Manjhi Nagar

Adivasis rally rally from Manjhi Nagar

बैतूल। श्री मांझी अन्तरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक द्वारा मंगलवार को स्थानीय स्टेडियम में सम्मलेन का आयोजन किया। कार्यक्रम में सांसद, विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य आदिवासी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर आदिवासियों के संगठन ने भारी नाराजगी जताई है। कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर समाज से बहिष्कार का निर्णय लिया है।
आदिवासी युवा समाज संगठन के प्रदीप उइके ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित आदिवासियों के सम्मेलन में आदिवासी नेता होने से सांसद ’योति धुर्वे, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान,जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर को भी आमंत्रित किया था। कोई भी आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ है। जिससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश है और कार्यक्रम में नहीं आने से आदिवासी नेताओं का समाज से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उइके ने बताया कि इन नेताओं के अब आदिवासियों के कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा।
अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम में मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था एवं अखिल भारतीय माता दंतेवाडिऩ समाज समिति के साथ ही क्षेत्रीय सहयोगी संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। मांझी सरकार द्वारा मांझी नगर से एक रैली का आयोजन किया गया, जो लल्ली चौक होते हुए कलेक्टोरेट परिसर के सामने से होकर लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंची। जहां पर सभा को संबोधित करते हुए झारखंड से पहुंची बेलाक्षा बबीता कक्षप ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को बचाए जल, जंगल और जमीन को बचाना जरुरी है। भारती हॉकी टीम के प्रथम ओलंपियन विजेता टीम के कप्तान जयपाल सिंह मुण्डा को भारत रत्न देने की मांग बात कही। 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम का जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम में मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था एवं अखिल भारतीय माता दंतेवाडिऩ समाज समिति के साथ ही क्षेत्रीय सहयोगी संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। मांझी सरकार द्वारा मांझी नगर से एक रैली का आयोजन किया गया, जो लल्ली चौक होते हुए कलेक्टोरेट परिसर के सामने से होकर लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंची। जहां पर सभा को संबोधित करते हुए झारखंड से पहुंची बेलाक्षा बबीता कक्षप ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को बचाए जल, जंगल और जमीन को बचाना जरुरी है। भारती हॉकी टीम के प्रथम ओलंपियन विजेता टीम के कप्तान जयपाल सिंह मुण्डा को भारत रत्न देने की मांग बात कही। 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम का जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

सम्मेलन में जिले में संचालित आदिवासी संगठनों ने भाग लिया जिसमें मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था एवं अखिल भारतीय माता दंतेवाडिऩ समाज समिति के साथ ही क्षेत्रीय सहयोगी संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। मांझी सरकार द्वारा मांझी नगर से एक रैली का आयोजन किया गया, जो लल्ली चौक होते हुए कलेक्टोरेट परिसर के सामने से होकर लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंची।